उत्तर, पश्चिम और दक्षिण भारत के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी के प्रकोप के बीच पूर्वोत्तर और तटीय राज्यों में बारिश का दौर जारी है। वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शुक्रवार (28 अप्रैल) को बर्फबारी हुई। पीरपंजाल पर्वत श्रृंखला के इलाकों में भी हिमपात हुआ है, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरा है।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग आज बर्फ की चादर में ढक गया। पीरपंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊंचे इलाकों में भी हिमपात हुआ है। राजौरी और पुंछ जिलों को कश्मीर से जोड़ने वाली मुगल रोड बर्फ से पूरी तरह ढक गयी, जिसके बाद सड़क को खोलने के लिए बर्फ हटायी जा रही है। गुलमर्ग में भी बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिखी।

कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीती में अभी तापमान शून्य से नीचे चला गया है। रोहतांग के अटल टनल के पास भी बर्फबारी हुई। मनाली शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।

दिल्ली-एनसीआर में 30 अप्रैल तक हो सकती है बारिश

IMD के मुताबिक 30 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड) के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश और आंधी भी चल सकती है।

बद्रीनाथ और केदारनाथ में बर्फबारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी मौसम ने करवट ली है। चारधाम यात्रा के बीच बर्फबारी हो रही है। गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ में बर्फ गिरी है। इस कारण तापमान में भारी गिरावट हुई है। मौसम विभाग ने 1 मई तक मौसम के इसी तरह रहने का पूर्वानुमान जताया है। उत्तराखंड में भी खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

हिमाचल प्रदेश में भी गुरुवार को भारी बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई जिसके बाद अटल टनल बंद कर दी गई। भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे भी ब्लॉक रहा। लैंडस्लाइड की वजह से सात घंटे कुल्लू-आनी नेशनल हाईवे भी ठप रहा। मंडी में बारिश के चलते गुरुवार दोपहर मंडी बाईपास पर चट्टानें गिरने से चंडीगढ़­-मनाली एनएच करीब एक घंटा बाधित रहा।