Weather forecast: देश के पूर्वी हिस्सों, जिनमें पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड भी शामिल हैं, उनमें मानसून का सीजन इस बार कुछ लंबा खिंच सकता है। स्काईमेट की एक खबर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक मानसून टर्फ बन रही है, जिससे पूर्वी भारत में बारिश का माहौल बना रहेगा।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के नासिक, कोल्हापुर और सतारा जैसे जिलों में अगले 72 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं गुजरात में सूरत, वलसाड, नर्मदा और भरुच जैसे जिलों में भी बारिश के आसार हैं। एनडीआरएफ और वायुसेना की टीमों को इन क्षेत्रों में तैनात किया गया है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है, जिसके अगले एक दिन तक और चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, ओडिशा और जम्मू कश्मीर शामिल है। दिल्ली में आज सुबह से बारिश भी हो रही है और आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं। मौसम का आलम ऐसा रहा कि भारी बादलों के चलते दिन में अंधेरा छा गया। अभी दिल्ली और उसके आसपास के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो रही है।
Highlights
महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली जिलों में मूसलाधार बारिश से कई निचले इलाकों में मंगलवार को बाढ़ की विपदा आ गई जिसके बाद 50,000 लोगों को वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और राहत कार्यों में मदद के लिए नौसेना और वायुसेना को बुला लिया गया। कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनव देशमुख ने पीटीआई-भाषा को बताया कि क्षेत्र में जलभराव के चलते कोल्हापुर से कर्नाटक के बेलगाम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात बरतते हुये 85,000 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति रोक दी गई है।
शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर बैराड़ कस्बे में एक सरकारी स्कूल की नौंवीं कक्षा की दीवार मंगलवार को अचानक भरभरा कर गिर गई, जिससे तीन छात्र घायल हो गये। उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बैराड़ पुलिस थाने के इंस्पेक्टर आलोक सिंह भदौरिया ने ‘भाषा’ को फोन पर बताया कि बैराड़ के शासकीय विजयानंद हायर सेकेंडरी स्कूल की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। उसके मलवे की चपेट में आने से नौवीं कक्षा के तीन छात्र घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब यह दीवार गिरी तब नौवीं की कक्षा में 38 छात्र थे।
हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाइवे-3 मनाली-लेह रूट पर भूस्खलन और भारी बारिश की वजह से वाहनों की आवजाही प्रभावित हुई है। भूस्खलन की वजह से मिट्टी और पत्थर सड़क पर फैल गए हैं जिसकी वजह वाहन धीमी गति से चल रहे हैं।
भारी बारिश के बाद तुंगभद्रा और वर्धा नदी का पानी छोड़े जाने के बाद कर्नाटक के हावेरी जिले में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। यहां कई इलाकों में पानी दूर-दूर तक फैल गया है।
पहाडों पर लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड की सभी नदियां उफान पर हैं जबकि कई जगह भूस्खलन और बादल फटने की घटनायें भी सामने आयीं जिनमें उत्तर प्रदेश के एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गयी। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन की दृष्टि से अतिसंवेदनशील लामबगड क्षेत्र में एक बस पहाडी से गिरने वाले पत्थरों की चपेट में आ गयी जिससे उसमें सवार बिजनौर जिले के राजू कुमार (20) की मृत्यु हो गयी।
गोवा में भारी बारिश के बाद पणजी के पास दिवार द्वीप पर कई लोग फंस गए। कर्नाटक से लगी राज्य की सीमा के पास आठ बसें भी फंस गयी। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के चलते कई निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं। द्वीप पर फंसे स्थानीय निवासी मनोहर भोमकर (70) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें द्वीप पर कुछ मकान जलमग्न दिख रहे हैं। यह वीडियो सामने आने पर जल संसाधन मंत्री फिलीप नेरी रोड्रिग्स ने कहा कि सरकार उन्हें हर मुमकिन सहायता मुहैया कराएगी।
मुंबई में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। सेंट्रल रेलवे के मुबंई डिविजन में जलभराव और भारी बारिश की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। सेंट्रल रेलवे की चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिरस सुनील अदासी ने यह जानकारी दी। देखें लिस्ट :-
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में मूसलाधार बारिश से कई निचले इलाकों में मंगलवार को बाढ़ आ गई जिसके बाद 10,000 लोगों को वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर 85,000 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति रोक दी गई है। कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनव देशमुख ने पीटीआई-भाषा को बताया कि क्षेत्र में जलभराव के चलते दक्षिण कोल्हापुर से कर्नाटक के बेलगाम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
बगांल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का अक्षेत्र आगे बढ़ते हुए ओडिशा के ऊपर पहुंच गया है। इसके प्रभाव से ओडिशा के कई इलाकों में भारी मानसूनी बारिश होने की संभावना है। गजपति, गंजम, पुरी में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राजस्थान के कुछ इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान तेज बारिश हुई है। जिसके चलते कई जगहों पर पानी भर गया है। वहीं महाराष्ट्र में भी बारिश के चलते दोनों प्रदेशों के बीच चलने वाली बांद्रा-जयपुर एक्सप्रेस और दादर-अजमेर एक्सप्रेस रद्द कर दी गई हैं।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर आंशिक रूप से बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। क्योंकि यहां पर व्यापाक रूप से मानसून सक्रिय नहीं रहेगा। मध्य भारत में निम्न दबाव का प्रभाव रहेगा।
महाराष्ट्र में भारी बारिश से हालात खराब
दिल्ली में आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में तेज से मध्यम बारिश हो रही है।
उत्तर भारत में पंजाब और इससे सटे भागों पर चक्रवाती हवाओं का अक्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अच्छी मानसूनी बारिश देखने को मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तरखंड में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि जम्मू-कश्मीर में मानसून बहुत सक्रिय नहीं होगा। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी। लद्दाख में फिल्म शुष्क मौसम बने रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
गुजरात के पूर्वी भागों और मुंबई सहित महाराष्ट्र के उत्तरी कोंकण क्षेत्र सहित कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों राजस्थान और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां शुरू होने का अनुमान है।