Weather forecast: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से खामोश मानसून के जल्द ही सक्रिय होने का अनुमान है और एक-दो दिन में सूबे के अनेक इलाकों में बारिश होनी की सम्भावना है। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी दो अगस्त से प्रदेश में मानसून फिर जोर पकड़ेगा और अगले एक-दो दिन राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की प्रबल सम्भावना है।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मौसम आमतौर पर सूखा रहा। इस अवधि में झांसी और ललितपुर में एक-एक सेंटीमीटर वर्षा हुई।पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के आगरा मण्डल में दिन के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी हुई। बाकी स्थानों पर यह सामान्य रहा।

वहीं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बुधवार को बताया कि जम्मू कश्मीर में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के अनुमान के कारण अमरनाथ यात्रा चार अगस्त तक निलंबित रहेगी। एसएएसबी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘खराब मौसम, पत्थरों के गिरने और भूस्खलन के मद्देनजर खासतौर से जम्मू क्षेत्र में यात्रा चार अगस्त 2019 तक निलंबित रहेगी।’’ उन्होंने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है जिससे जम्मू और श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खासतौर से रामबन और बनिहाल के बीच भूस्खलन हो सकता है और पत्थर गिर सकते हैं।

 

 

Live Blog

21:57 (IST)31 Jul 2019
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में लगातार बारिश की वजह से मकान गिरा, एक की मौत

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में लगातार बारिश की वजह से मकान गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। घायल लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है। इसके साथ ही उधमपुर में भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर हाईवे बंद कर दिया गया है। 

21:23 (IST)31 Jul 2019
राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश, छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के छह जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

20:40 (IST)31 Jul 2019
वडोदरा जिले के मुख्यालय की सभी अदालत कल बंद रहेंगी

गुजरात में भारी बारिश और जलभराव के बाद प्रधान जिला न्यायाधीश ने वडोदरा जिले के मुख्यालय की सभी अदालतों और साथ ही तालुका स्तर की अदालत को कल बंद रखने का आदेश जारी किया है।

19:39 (IST)31 Jul 2019
राजौरी में भारी बारिश के बाद नदी का जल स्तर बढ़ा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारी बारिश के बाद नदी में जल का स्तर बढ़ गया है। 


18:53 (IST)31 Jul 2019
खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोकी गई

देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में गुरुवार को भी भारी बारिश की चेतावनी की आंशका जताई गई है। दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया। यहां बारिश के कारण वैष्णो देवी यात्रा के नए मार्ग में भूस्खलन हुआ है।

17:45 (IST)31 Jul 2019
आज के तीन सबसे ज्यादा बारिश वाले स्थान

मेघालय के चेरापुंजी में बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिली। यहां 148 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं दूसरे स्थान पर महाराष्ट का महाबलेश्वर रहा। यहां 47 एमएम बारिश दर्ज की गई। एक निजी वेबसाइट के मुताबिक तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र का ही यवतमाल सबसे ज्यादा बारिश वाला स्थान रहा। यहां पर 133 एमएम की बारिश दर्ज की गई।

17:00 (IST)31 Jul 2019
मानसून की अक्षीय रेखा आज भी पश्चिमी राजस्थान से लेकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है

इसके अलावा मानसून की अक्षीय रेखा आज भी पश्चिमी राजस्थान से लेकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश पर एक सर्क्युलेशन सक्रिय है। इन सिस्टमों के दबाव से दक्षिणी पूर्व राजस्थान में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के बाकी हिस्सों, मध्य प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों और गुजरात में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भी कुछ स्थानों पर मध्यम और कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की आशंका है।

16:13 (IST)31 Jul 2019
वडोदरा में भारी बारिश के बाद कई जगह पानी भरा

गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के बाद कई जगह पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सड़कों पर पानी भरने की वजह से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कई गांवों में बिजली गुल हो गई है।

14:37 (IST)31 Jul 2019
बिहार के मौसम का हाल भी जानिए

भारत मौसम विभाग के अनुसार बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बुधवार तक तक हल्की से साधारण बारिश की संभावना जताई गई है। असम में सभी प्रमुख नदियों में जल स्तर अब घटने लगा है । पिछले 24 घंटे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है । राज्य में बाढ़ की चपेट में आने से 86 लोगों की मौत हो चुकी है। गुवाहाटी से मिली खबर के मुताबिक, असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि 13 जिलों के 864 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। धेमाजी, दरांग, बारपेटा, नलबाड़ी, चिरांग, गोलपाड़ा, कामरूप, कामरूप (एम), मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट, जोरहाट और कछार जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। एएसडीएमए ने बताया कि कुल 417 राहत कैंप चलाए जा रहे हैं। इसमें 30925 लोगों ने शरण ले रखी है।

13:30 (IST)31 Jul 2019
पंजाब-हरियाणा-दिल्ली-यूपी के मौसम का हाल भी जानिए

पंजाब और हरियाणा के तराई वाले कुछ स्थानों और अन्य क्षेत्रों में आज यानी बुधवार (31 जुलाई, 2019) को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक-दो स्थानों पर फिलहाल हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। एजेंसी के मुताबिक हालांकि इन भागों में एक अगस्त को अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही है। इसके अलावा पूर्व में जिन क्षेत्रों में सूखा बना हुआ था वहां मौसम सक्रिय हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हाल में बंगाल की खाड़ी में हवाओं का फ्लो बड़ा है, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के गंगीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर हल्की बौछारे गिर सकती हैं।

11:31 (IST)31 Jul 2019
राजस्थान के मौसम का हाल जानिए

राजस्थान में पिछले तीन-चार दिन से चल रहा तेज बारिश का दौर अब धीमा पड़ गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान चित्तौड़गढ़ के कपासन में 4 सेंटीमीटर, झालावाड़ के मनोहर थाना में 3 सेंटीमीटर जबकि कुछ अन्य स्थानों पर 2 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। वहीं, आज सुबह से शाम तक कोटा में बूंदाबांदी दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

09:48 (IST)31 Jul 2019
असम के मौसम का हाल जानिए

असम में सभी प्रमुख नदियों में जल स्तर अब घटने लगा है। पिछले 24 घंटे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। राज्य में बाढ़ की चपेट में आने से 86 लोगों की मौत हो चुकी है।

09:13 (IST)31 Jul 2019
बिहार के मौसम का हाल जानिए

बिहार के13 जिलों में आयी बाढ से अब तक 130 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 88.46 लाख आबादी प्रभावित हुई है। असम में सभी प्रमुख नदियों में जल स्तर अब घटने लगा है। पिछले 24 घंटे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। राज्य में बाढ़ की चपेट में आने से 86 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन विभाग से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार के 13 जिले-शिवहर, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार में अबतक 130 लोगों की मौत हुई है जबकि 88.46 लाख आबादी प्रभावित हो चुकी है।

08:47 (IST)31 Jul 2019
गुजरात के मौसम का हाल जानिए

गुजरात और सौराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शनिवार तक पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य आपदा अभियान केंद्र (एसईओसी) के मुताबिक वलसाड जिले की धर्मपुर तालुका में इस दौरान 288 मिमी बारिश हुई। वहीं, 12 तालुकाओं में 101-150 मिमी बारिश दर्ज की गई। 34 तालुकाओं में 50-100 मिमी बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी बारिश हुई। जामनगर के ध्रोल में 89 मिमी और जोड़िया में 85 मिमी बारिश हुई।

एसईओसी ने बताया कि सौराष्ट्र क्षेत्र के राजकोट जिले में 203 मिमी बारिश हुई। वहीं, कपराडा में 191 मिमी और डांग जिले के वघाई में 208 मिमी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को अलर्ट रखा गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार तक समूचे गुजरात में बड़े पैमाने पर बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। दक्षिणी और उत्तरी गुजरात में ‘भारी से अत्यंत भारी बारिश’ होने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में खास तौर पर वलसाड, भरूच, नवसारी, तापी, बनासकांठा और पाटन जिला शामिल हैं।