Weather Forecast: उत्तराखंड और हिमाचल में फरवरी के आखिरी दिन मौसम की तबाही देखने को मिली और मौसम का यह दौर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ है।

वहीं जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश तक देखने को मिल सकती है। वहीं असम, अरुणाचल, मेघालय जैसे पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है।

आज की बड़ी खबरें

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की बात करें तो आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में इस दौरान 30-40 किमी/घंटा से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 मार्च को तेज तूफान के साथ तेज बारिश का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है, जिसके चलते अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी।

वहीं प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर काफी कम रहा। वहीं AQI 111 श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर होता है।

5 कंटेनर मिले, तीन की खोज जारी, इन्हीं में फंसी 41 मजदूरों की जान

उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का अनुमान

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान काफी गिर गया है। गंगोत्री धाम, मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा, हर्षिल, धराली, बगोरी, झाला, जसपुर, दयारा बुग्याल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी और बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों को लेकर IMD ने बारिश का अनुमान जारी किया है।

हिमाचल में भारी बारिश के आसार

हिमाचल प्रदेश का लाहौल और स्पीति बर्फ की मोटी चादर से ढक गया है, इस क्षेत्र में बर्फबारी जारी है। ताजा भारी बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट देखी जा जा रही है। कुल्लू, मनाली, चंबा, मंडी और धर्मशाला समेत कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक और दो मार्च को भी हिमाचल के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

तेलंगाना सुरंग में फंसे लोगों को निकालने में अब रेलवे भी शामिल, जानें कहां तक पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

यूपी के मौसम की बात करें तो यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार भी है। अनुमान के मुताबिक 1 मार्च को बीच सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के इलाकों में बारिश और ओला वृष्टि हो सकती है।

इसके अलावा राजस्थान के मौसम की बात करें तो गर्मी के बीच बादलों की वजह से मौसम थोड़ा सुहाना हो गया है। अगले कुछ घंटों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। IMD ने राज्य के 8 जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान कहीं ओलावृष्टि तो कहीं आकाशीय बिजली के गिरने के संकेत मिल रहे हैं। उत्तराखंड में मौसम की त्रासदी के चलते हुए हिमस्खलन के चलते बीआरओ के 57 मजदूर कंटेनर में फंसे रह गए, जिनमें से 32 को निकाल लिया गया हैं और अन्य का रेस्क्यू जारी है।