बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ सासाराम से शुरू हुई। यहां के सुआरा हवाई अड्डा ग्राउंड में हुई जनसभा में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर के जरिये वोटर के नाम हटाकर और जोड़कर वोट चुराने की एक नई साजिश चल रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र में सभी ओपिनियन पोल कह रहे थे कि इंडिया गठबंधन जीतेगा, लेकिन विधानसभा में बीजेपी का गठबंधन चुनाव जीत गया। हमने जांच की तो पता चला कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में जादू से एक करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए। यानी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 1 करोड़ नए वोटर जुड़े और जहां भी ये नए वोटर आए, वहां बीजेपी का गठबंधन जीता। हमारा एक वोट कम नहीं हुआ। हमारे गठबंधन को जितने वोट लोकसभा में मिले, उतने ही विधानसभा में मिले। वहीं, नए वोटरों का वोट बीजेपी को मिला।”

1 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा, “हमने शिकायत की और चुनाव आयोग से कहा कि हमें वीडियोग्राफी दीजिए तो उन्होंने मदद नहीं की। फिर हमने खुद से जांच शुरू की। हमने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट के एक विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट की जांच की तो पता चला कि वहां 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए। इन वोटों के कारण BJP कर्नाटक में लोकसभा की एक सीट जीत गई।”

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

बिहार का चुनाव चोरी हो रहा है- कांग्रेस नेता

वोट अधिकार रैली में कांग्रेस नेता ने कहा, “बीजेपी और चुनाव आयोग पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव चोरी कर रहे हैं। अब ये एसआईआर से बिहार का चुनाव चोरी करना चाहते हैं। बीजेपी और चुनाव आयोग जान ले- हम बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे। नरेंद्र मोदी और एनडीए अरबपतियों के साथ सरकार चलाते हैं। आप वोट डालते हैं, आपका वोट चोरी किया जाता है और आपका सारा पैसा 5-6 अरबपतियों को दे दिया जाता है।”

राहुल गांधी ने कहा, “मैंने ‘वोट चोरी’ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो चुनाव आयोग ने मुझसे एफिडेविट मांगा। जब कुछ दिन पहले BJP के लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उनसे कोई एफिडेविट नहीं मांगा गया। चुनाव आयोग कहता है- आप एफिडेविट दें कि आपका डेटा सही है। ये डेटा चुनाव आयोग का है, मुझसे एफिडेविट क्यों मांगा जा रहा है।”

आरक्षण में 50% की दीवार को तोड़ना है- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा में कहा, “हमने संसद में कहा हमें देश में जातिगत जनगणना करवानी है, साथ ही आरक्षण में 50% की दीवार को तोड़ना है। बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने दबाव में आकर कह दिया कि वे जातिगत जनगणना करवाएंगे, लेकिन मैं जानता हूं कि वो सही जातिगत जनगणना नहीं करेंगे। कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन जातिगत जनगणना करवाएगी और आरक्षण में 50 फीसदी की दीवार तोड़ेगी।” ‘झूठे आरोपों से चुनाव आयोग नहीं डरता’, ECI बोला- हम हमने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे