Rekha Minister Pravesh Verma:दिल्ली के लोक निर्माण विभाग एवं जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि हम दिल्ली को लंदन पेरिस बनाने का दावा नहीं करते हैं। हम देश की राजधानी दिल्ली को युधिष्ठिर की राजधानी जैसी थी, वैसी बनाने का वादा करते हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा 1111 जीपीएस सिस्टम से लैस पानी के टैंकरों को रविवार को बुराड़ी स्थित संत निरंकारी मैदान से रवाना करते हुए मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज जो आप देख रहे हैं, वह हमारी सरकार के सुशासन और पारदर्शिता मॉडल का परिणाम है।
मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह टैंकर पहले भी चलते थे लेकिन अब टैंकर को ट्रैक भी किया जा सकेगा। पहले टैंकर माफिया शब्द चलता था हमने इसको दिल्ली जल बोर्ड आईटी डैशबोर्ड से जोड़ दिया है।
वर्मा ने कहा कि दिल्ली में गर्मी के मौसम में पानी की मांग काफी बढ़ जाती है। पिछले 10 साल की ‘आपदा’ की सरकार और 10 हफ्ते की रेखा सरकार आज दिखा रही है कि क्या हो सकता है। मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा कि दिल्ली में हर जगह नाले और सीवर की सफाई हो रही है। अब हम ‘डबल इंजन’ सरकार का फायदा उठा रहे हैं। आज यह टैंकर सिर्फ घरों में ही पानी की आपूर्ति नहीं करेंगे बल्कि सारे कार्यक्रम जो होते हैं, वहां भी पानी की सप्लाई सुनिश्चित हो सकेगी।
निशिकांत दुबे पर होगा एक्शन? अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को लिखी गई चिट्ठी
उन्होंने यह भी कहा कि अब यह सुनिश्चित किया जा सके कि आखिर टैंकर कितने चक्कर लगा रहे हैं। पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि ‘आपदा’ सरकार पहले सिर्फ एक वर्ग के लिए टैंकर को भेजा करती थी, लेकिन हम बिना किसी भेदभाव के टैंकर को भेजेंगे।
पानी की किल्लत पर आमतौर पर पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लगाए जाने वाले आरोपों पर निशाना साधते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि पहले बार-बार कहा जाता था कि पड़ोसी राज्य दिल्ली को पानी नहीं देते हैं, लेकिन वह सब कुछ झूठ था। सच्चाई थी कि दिल्ली के पास स्टोरेज कैपेसिटी नहीं थी, लेकिन अब हम यह व्यवस्था कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि सारी लीकेज को चुस्त दुरुस्त किया जाए और जल प्रबंधन को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। दिल्ली की जनता भी पानी को सोच समझकर इस्तेमाल करें ऐसा दिल्ली वालों से आग्रह करते हैं।
(जनसत्ता के लिए भूपेन्द्र पांचाल की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
दामाद की दुल्हनिया बन पाएगी अलीगढ़ वाली सासू मां? क्या इस प्रेम कहानी का है कोई कानूनी आधार
जम्मू से दिल्ली निकले जयपुर में फंसे… फ्लाइट हुई लेट तो भड़क गए CM उमर अब्दुल्ला