बिहार में मचे सियासी उथल-पुथल और नीतीश कुमार के इस्तीफे के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि हम मानकर चल रहे थे कि नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे, बाकी अफवाहों पर अभी कुछ नहीं कहूंगा।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत में कहा, “नीतीश कुमार ने अभी तक हुई इंडिया गठबंधन की तीनों मीटिंग में बड़ा योगदान दिया है, ऐसे में हम मानकर चल रहे थे कि वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ लड़ेंगे। हम अब भी ये चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन देश में मजबूत हो। गठबंधन को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे और ममता बनर्जी के बीच भी बातचीत हुई है।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए राजनीतिक नाटक- कांग्रेस
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नीतीश कुमार के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि यह साफ है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए यह राजनीतिक नाटक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी जल्द ही बिहार में प्रवेश करने वाली राहुल गांधी की यात्रा से घबराए हुए हैं।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर लिखा, ‘‘बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बिहार की जनता विश्वासघात महारथी और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को माफ नहीं करेगी।” वहीं, बिहार के सीएम पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया। उन्होंन कहा कि ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, जो आया राम गया राम’ हैं।”
नीतीश कुमार का इस्तीफा
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने रविवार सुबह हुई जेडीयू विधायक दल की बैठक में सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। जिसके बाद नीतीश ने राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। इस्तीफे के बाद जेडीयू अध्यक्ष के घर एनडीए की बैठक होगी। जिसके बाद नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। आज शाम करीब 4 बजे वह फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।