Wayanad Mini Pakistan News: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का इस बार वायनाड से सियासी डेब्यू हो चुका है, प्रचंड वोटों के साथ उन्होंने सांसद के रूप में अपना सियासी सफर शुरू किया है। लेकिन उनकी वायनाड जीत पर एक बीजेपी नेता ने ऐसा बयान दिया है कि गुस्सा केरल के मुख्यमंत्री विजयन को आ रहा है। असल में महाराष्ट्र के बड़े बीजेपी नेता नितेश राणे ने प्रियंका की जीत पर केरल को मिनी पाकिस्तान कहकर संबोधित कर दिया था।
Nitesh Rane ने केरल को बोला मिनी पाकिस्तान?
एक कार्यक्रम में नितेश राणा ने कहा कि केरल तो मिनी पाकिस्तान है। तभी तो राहुल गांधी और उनकी बहन यहां से जीत जाते हैं। सभी आतंकी इनके लिए वोट करते हैं, यही तो सच्चाई है किसी से भी पूछ लें। आतंकियों को अपने साथ लेकर ही दोनों सांसद बने हैं।
CM विजयन ने कांग्रेस के पक्ष में बोला?
अब नितेश राणे के बयान पर सीएम विजयन ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री के शब्द असल में संघ की केरल को लेकर विचारधारा दिखाते हैं। संघ परिवार मानता है कि जहां उन्हें अपना कंट्रोल स्थापित करना मुश्किल लगता है, वहां ऐसे ही नफरत वाले कैंपेन चलाते हैं। असल में तो ऐसे मंत्री को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। हैरानी की बात है कि जो पार्टी अभी सत्ता में है, उन्होंने इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उस मंत्री ने संविधान, अपनी शपथ का अपमान किया है।
कांग्रेस ने राणे के बयान पर क्या कहा?
वैसे कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने भी राणे के बयान की निंदा की है। मंत्री ने कहा है कि लोग तो जानना चाहते हैं कि पीए और केरल सीएम के समान विचार हैं। यह तो सीपीएम ही है जिसने बीजेपी को ऐसी सांप्रदायिकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया है। मंत्री को तो इस्तीफा देना ही चाहिए। हम कानूनी और राजनीति रूप से इस बयान के खिलाफ लड़ेंगे क्योंकि वायनाड के लोगों को आतंकवादी बता दिया गया है।
अब समझने वाली बात यह है कि राणे के बयान की वजह से कांग्रेस और बीजेपी में तल्खी दिख रही है। लेकिन सोमवार को प्रियंका गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह को शुक्रिया बोलने का काम किया है। अब क्यों शुक्रिया बोला, ऐसा क्या हुआ कि प्रियंका को शाह का आभार मानना पड़ा, इस बारे में और ज्यादा जानने के लिए तुरंत यहां क्लिक करें