देश के ड्रग कंट्रोलर जनरल (DGCI) ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए दो टीकों (सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित की जा रही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी- एस्ट्रा जेनेका और भारत बायोटेक की वैक्सीन) के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इसके बाद कांग्रेस के शशि थरूर, आनंद शर्मा समेत कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने भारत बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर चिंता जताई। अब कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आज तक के शो ‘दंगल’ के जरिए सरकार से तीन सवाल किए हैं। शो की एंकर चित्रा त्रिपाठी थीं।
चित्रा ने गौरव वल्लभ से पूछा, ‘पहले बीजेपी की ईवीएम, बीजेपी का बैलेट पेपर और अब बीजेपी की वैक्सीन। कितनी नकारात्मक राजनीति इस देश में जारी रहेगी यूं ही कांग्रेस पार्टी की ओर से। वैक्सीन किसी पार्टी की होती है क्या?’ इस पर गौरव वल्लभ ने कहा, ‘मैं उत्तर देने से पूर्व 27 अगस्त 2020 को राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़कर सुनाना चाहता हूं। आज तक के विद्वान दर्शकों के लिए। राहुल गांधी जी ने 27 अगस्त को ही सरकार को चेताया था कि वैक्सीन लगाने की एक अच्छी स्ट्रैटजी, एक फेयर स्ट्रैटजी, एक इनक्लूसिव स्ट्रैटजी अभी तक बन जानी चाहिए। 27 अगस्त से 4 महीने हो गए हैं। दुनिया के अधिकतर देशों में वैक्सीन लगाना चालू हो गई है। इजरायल में 10% से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन लग गया।’
गौरव वल्लभ ने आगे कहा, ‘और हम आज क्या बात कर रहे हैं। हम शुरू से कह रहे हैं। वैक्सीन के तीन गुण हम चाहते हैं। आपने कहा भ्रम फैलाने की बात। अरे भ्रम तो सरकार फैला रही है। आज मुझे इस सवाल का उत्तर जरूर दिलवा दीजिएगा कि यह वैक्सीन हर हिंदुस्तानी को मुफ्त लगेगा या नहीं? कभी स्वास्थ्य मंत्री ने…।’ चित्रा ने बीच में टोकते हुए कहा, ‘अरे मुफ्त लगने की बात तो बाद में आएगी ना। अगर कांग्रेस पार्टी की ओर से ये सवाल खड़े किए जाते हैं। आप लोग तो पहले वैक्सीन पर ही सवाल खड़े कर दे रहे हैं। आप दूसरे देशों का उदाहरण दे रहे हैं। यहां पर अगर प्रक्रिया शुरू भी हो रही है तो भी आप उसको शक की निगाह से देख रहे हैं।’
गौरव वल्लभ ने कहा, ‘मैं तो सिर्फ पूछ रहा हूं कि क्या मुफ्त वैक्सीन लगेगा हर देशवासियों को? दूसरा सवाल जो आपका है, उसका जवाब। हम चाहते हैं कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वैक्सीन हमारे देश के लोगों को लगे। तो सरकार बता दे कि यह सर्वश्रेष्ठ है। हमें तो हमारे वैज्ञानिकों पर, रिसर्चर्स पर बिल्कुल निसंदेह विश्वास है। आज हम इस स्थिति में, अच्छी स्थिति में पहुंचे हैं, इस आपदा को हमने थोड़ा बहुत लड़ा है, तो सिर्फ वैज्ञानिकों की वजह से, डॉक्टरों की वजह से।’
हमारे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों पर हमें पूरा विश्वास है. हम सरकार से जानना चाहते हैं कि क्या ये वैक्सीन मुफ्त में देशवासियों को लगेगी: @GouravVallabh, प्रवक्ता, कांग्रेस
देखिए #Dangal @chitraaum के साथ pic.twitter.com/aZDhg13DWO— AajTak (@aajtak) January 3, 2021
गौरव वल्लभ ने आगे कहा, ‘नंबर तीन, सरकार बता दे कि जो-जो प्रोटोकॉल होते हैं, वैक्सीन के पहले के, वे सारे पूरे कर लिए गए हैं। अगर ये तीनों चीजें हो गईं हैं तो वह वैक्सीन सर्वोत्तम है और हमारे वैज्ञानिकों पर, डॉक्टरों पर हमें कोई संदेह ही नहीं है। बता दे सरकार कि सारे प्रोटोकॉल…।’ चित्रा ने गौरव को फिर बीच में टोकते हुए कहा, ‘अरे तो ये बीजेपी के दफ्तर में वैक्सीन थोड़ी ही ना बनी है, जिसको लेकर आप लोग सवाल खड़े कर रहे हैं लगातार कि ये चीजें पूरी हुईं, वे चीजें पूरी नहीं हुईं।’