Nitesh Rane Attack Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे को एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी का भाई बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जब वह मातोश्री पर वक्फ दावा करेगा उसके बाद में ही उनको समझ में आएगा। उन्होंने भारत में रह रहे रोहिंग्याओं और मुसलमानों की मौजूदगी पर भी सवाल खड़े किए। राणे ने कहा कि अवैध प्रवासियों को भारत में रहने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का यहां रहना एक बड़ी सुरक्षा चिंता का विषय है। यह हमारे समाज का इस्लामीकरण करने का प्रयास है। पिछले अनुभव से पता चलता है कि यह मुंबई और देश के लिए एक गंभीर खतरा है। यह शहर या राज्य पर नियंत्रण करने का प्रयास है।’ उन्होंने कहा कि मंगल प्रभात और किरीट सोमैया समेत बीजेपी के नेता मुंबई के हितों की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं।
बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को भारत में रहने की इजाजत नहीं दी जाए- राणे
नितेश राण ने कहा कि भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं को यहां रहने की परमिशन नहीं दी जानी चाहिए। महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा, ‘हम यहां ऐसी गंदगी नहीं चाहते। पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे डंपिंग ग्राउंड भी हैं। ऐसी गंदगी को वहां डंप करना बेहतर है। एक भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या यहां नहीं रहना चाहिए।’
महाराष्ट्र के मंत्री ने बोर्ड एग्जाम सेंटर्स पर इसे बैन करने की उठाई मांग
बीजेपी के मंत्री नितेश राणे ने सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के ड्रेस कोड के फैसले की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि बाकी मंदिरों को भी इसका पालन करना चाहिए। वक्फ बोर्ड और शिवसेना (UBT) पर टिप्पणी करते हुए राणे ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन करने के लिए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी की तुलना मुस्लिम लीग से की। उन्होंने कहा, ‘ठाकरे और ओवैसी भाई जैसे हो गए हैं। ठाकरे की सेना मुस्लिम लीग की तरह है। मुस्लिम लीग जो भी फैसला करती है, सेना (UBT) उसका पालन करती है। जब वक्फ बोर्ड ‘मातोश्री’ पर दावा करेगा, तो वह समझ जाएंगे।’ नितेश राणे ने हमले को लेकर उठाए सवाल पढ़ें पूरी खबर…