Parliament Budget Session 2025: राज्यसभा में वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में दोपहर दो बजे के बाद यह रिपोर्ट पेश की गई, जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा जारी है। इससे पहले राज्यसभा में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने जेपीसी की रिपोर्ट में विपक्षी सदस्यों की आपत्तियों को शामिल नहीं करने का आरोप लगाते हुए इसे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन करार दिया और भारी हंगामे के बाद उच्च सदन से वाक आउट कर दिया। हालांकि, सरकार ने विपक्ष के आरोपों को सच्चाई से परे बताते हुए उन्हें खारिज कर दिया और उस पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया।

राज्यसभा में वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट पर बोलते हुए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर जेपीसी रिपोर्ट में कई सदस्यों की असहमति रिपोर्ट है। उन नोटों को हटाना और हमारे विचारों को दबाना सही नहीं है। यह लोकतंत्र विरोधी है, असहमति रिपोर्ट को हटाने के बाद पेश की गई किसी भी रिपोर्ट की मैं निंदा करता हूं। हम ऐसी फर्जी रिपोर्ट को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। अगर रिपोर्ट में असहमति के विचार नहीं हैं, तो उसे वापस भेजा जाना चाहिए और फिर से पेश किया जाना चाहिए।

सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में टीएमपी सांसद सागरिका घोष ने कहा कि हमने आज राज्यसभा में विरोध किया है क्योंकि वक्फ विधेयक पर रिपोर्ट पेश की गई थी लेकिन कई विपक्षी सांसदों ने इस विधेयक के खिलाफ असंगत टिप्पणियां दी थीं। इन असंगत टिप्पणियों को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है। यह विपक्ष की आवाज पर सेंसरशिप है। इसलिए, हमें लगता है कि सरकार विपक्ष की आम सहमति के बिना वक्फ (संशोधन) विधेयक को पारित नहीं कर सकती है।

विपक्ष के असहमति नोट के कुछ हिस्सों को हटाने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “…पूरी रिपोर्ट पेश की गई है, और अनुलग्नक (annexure) भी सदन के पटल पर रख गए हैं। अगर असहमति नोट समिति पर संदेह पैदा करते हैं, तो अध्यक्ष के पास जरूरत पड़ने पर इसे हटाने का अधिकार है… नियमों के मुताबिक अध्यक्ष के पास यह अधिकार है… अगर सदस्यों को लगता है कि कुछ नहीं हटाया जाना चाहिए था, तो वे अध्यक्ष से पूछ सकते हैं… जेपीसी की रिपोर्ट को अवैध और असंवैधानिक कहना सही नहीं है… यह एनडीए की रिपोर्ट नहीं है; यह संसद की रिपोर्ट है… सभी असहमति रिपोर्ट उस रिपोर्ट में शामिल हैं जिसे राज्यसभा में पेश किया गया था और जिसे लोकसभा में पेश किया जाएगा…”

Live Updates
16:24 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: जगदंबिका पाल ने किया विपक्ष पर प्रहार

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: जेपीसी रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर जेपीसी के अध्यक्ष, बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "अगर विपक्ष ने यह मुद्दा उठाया है (रिपोर्ट में असहमति नोट शामिल हैं), और इस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि उनकी पार्टी को इन असहमति नोटों को शामिल करने पर कोई आपत्ति नहीं है। अध्यक्ष ने कहा कि असहमति नोट शामिल किए जाएंगे। यह अध्यक्ष के निर्देश की तरह है। क्या इसके बाद भी वॉकआउट करना गलत नहीं है?"

15:48 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: कैराना की सांसद इकरा हसन ने किया जेपीसी रिपोर्ट का विरोध

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: कैराना की सांसद इकरा हसन ने कहा - "समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है और हमें समिति के सदस्यों से जानकारी मिली है कि समिति की कार्यवाही पक्षपातपूर्ण तरीके से की गई थी। स्वतंत्र रूप से इनपुट नहीं लिए गए... हम विधेयक के खिलाफ हैं। यह असंवैधानिक है और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ है। जेपीसी सदस्यों के कई असहमतिपूर्ण नोटों को संपादित करके रिपोर्ट में डाल दिया गया है। उनकी चिंताओं को शामिल नहीं किया गया है..."

15:43 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के समर्थन में क्या बोले बीजेपी सांसद?

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा - गृह मंत्री ने स्पीकर से पूछा कि क्या वह संसद में पेश की गई रिपोर्ट में असहमति के नोट जोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं। लोकतंत्र में हमें इससे ज्यादा और क्या चाहिए? फिर भी विपक्ष वॉकआउट करना चाहता है, जो दुखद है।

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा - मुस्लिम समुदाय के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि पहले उन्हें अपनी संपत्तियों पर कभी भी नोटिस मिल जाते थे और अब कोई भी उनके अधिकारों को नहीं छीन सकता... वक्फ के नाम पर जो गुंडागर्दी होती थी, वह अब बंद हो जाएगी...

15:14 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: सरकार मनमाने तरीके से यह विधेयक ला रही- डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "जिस तरह से विपक्षी सदस्यों द्वारा दिए गए असहमति नोट को वक्फ संशोधन विधेयक में शामिल नहीं किया गया। सरकार मनमाने तरीके से यह विधेयक ला रही है। वे ध्यान भटकाने के लिए सत्र के आखिरी दिन विधेयक लेकर आए हैं।"

15:06 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: विपक्ष को वॉकआउट करने पर मजबूर होना पड़ा- कांग्रेस सांसद तारिक अनवर

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट से असहमति के नोटों को 'हटाए जाने' के आरोप पर कहा, "(वक्फ संशोधन विधेयक पर) (जेपीसी) रिपोर्ट से असहमति के नोट हटा दिए गए थे। इसलिए विपक्ष को वॉकआउट करने के लिए मजबूर होना पड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री ने बाद में कहा कि उन्हें रिपोर्ट में असहमति के नोट जोड़ने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन उन्हें पहले क्यों हटाया गया?"

14:59 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: वक्फ संसोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद ने क्या टिप्पणी की

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "अगर वे हमारे असहमति नोटों से सहमत हैं, तो हम भी उनसे सहमत होंगे।"

14:44 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: चेयरमैन किसके प्रभाव में काम कर रहे हैं? - गौरव गोगोई

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा - 655 पन्नों की रिपोर्ट पढ़ने में एक रात लग गई...हमारे पास अपनी आपत्तियां पेश करने के लिए बमुश्किल ही समय था। अगर आप बैठकों के मिनट्स देखें तो पाएंगे कि उसमें खंड-दर-खंड चर्चा नहीं हुई। हम सभी कई जेपीसी का हिस्सा रहे हैं और खंड-दर-खंड चर्चा सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन इसे दरकिनार कर दिया गया। चेयरमैन किसके प्रभाव में काम कर रहे हैं? इसके विरोध में हमने आज वॉकआउट किया।

14:36 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: वक्फ बोर्ड से जुड़े हर हितधारक को अपनी चिंता रखने का मौका मिलना चाहिए - चिराग

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: लोकसभा में पेश की गई वक्फ जेपीसी रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "हम स्पष्ट थे कि जैसे ही जेपीसी अपनी रिपोर्ट के साथ तैयार हो जाएगी, उसे संसद में पेश किया जाएगा... मेरी पार्टी और मेरी हमेशा यह चिंता थी कि वक्फ बोर्ड से जुड़े हर हितधारक को अपना प्रतिनिधित्व करने और अपनी चिंताओं को सामने रखने का मौका मिलना चाहिए, जो उन्होंने किया..."

14:31 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: जेपीसी सिर्फ दिखावे के लिए बनाई गई - सपा

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा - समाजवादी पार्टी शुरू से ही कह रही है कि हम वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करेंगे। यह जेपीसी सिर्फ दिखावे के लिए बनाई गई है। यह सिर्फ भाजपा का एजेंडा है और रिपोर्ट में विपक्षी नेताओं के सुझावों को शामिल नहीं किया गया है।

14:21 (IST) 13 Feb 2025
PM Modi US Visit LIVE: अल्पसंख्यक समुदाय की चिंताओं का समाधान किया जाना चाहिए - बीजेडी

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा - वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बीजेडी की कई चिंताएं हैं और हमने उन्हें पहले ही उठा लिया है। आज जो रिपोर्ट आई है, हम उसका अध्ययन करेंगे और जब भी विधेयक संसद में पेश होगा, हम अपने विचार रखेंगे। हालांकि, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अल्पसंख्यक समुदाय की चिंताओं का समाधान किया जाना चाहिए।

14:19 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: लोकसभा में इनकम टैक्स बिल पेश

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आयकर विधेयक पेश कर दिया है।

14:10 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: लोकसभा में हंगामा

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी रिपोर्ट को लेकर हंगामा हो रहा है। लोकसभा में जेपीसी रिपोर्ट पेश कर दी गई है।

13:55 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: जेपी नड्डा ने विपक्ष पर लगाया आरोप

Parliament Budget Session 2025 Live Updates:  नेता सदन जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि वे ‘तुष्टीकरण’ की राजनीति के तहत राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं और ‘देश को कमजोर करने की साजिश’ रच रहे हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि विपक्ष ने हंगामे और बहिर्गमन को ‘देशद्रोही गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए’ माध्यम बनाया।

13:53 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: जेपीसी की पूरी रिपोर्ट को बगैर किसी संशोधन के पेश किया गया- किरेन रिजिजू

Parliament Budget Session 2025 Live Updates:  संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि जेपीसी की पूरी रिपोर्ट को बगैर किसी संशोधन के पेश किया गया है और इसमें विपक्षी सदस्यों की असहमति की अभिव्यक्ति (डिसेंट नोट) को भी शामिल किया गया है।

13:33 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: विपक्ष के आरोपों को किरेन रिजिजू ने गलत बताया

विपक्ष के आरोप पर कि असहमति नोट के कुछ हिस्सों को हटाया कर दिया गया, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "...पूरी रिपोर्ट पेश की गई है, और अनुलग्नक (annexure) भी सदन के पटल पर रख गए हैं। अगर असहमति नोट समिति पर संदेह पैदा करते हैं, तो अध्यक्ष के पास जरूरत पड़ने पर इसे हटाने का अधिकार है... नियमों के मुताबिक अध्यक्ष के पास यह अधिकार है... अगर सदस्यों को लगता है कि कुछ नहीं हटाया जाना चाहिए था, तो वे अध्यक्ष से पूछ सकते हैं... जेपीसी की रिपोर्ट को अवैध और असंवैधानिक कहना सही नहीं है... यह एनडीए की रिपोर्ट नहीं है; यह संसद की रिपोर्ट है... सभी असहमति रिपोर्ट उस रिपोर्ट में शामिल हैं जिसे राज्यसभा में पेश किया गया था और जिसे लोकसभा में पेश किया जाएगा..."

13:12 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: जेपीसी में प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया - सैयद नसीर हुसैन

Parliament Budget Session 2025 Live Updates:  जेपीसी सदस्य और कांग्रेस सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कहा, "यह (वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट) पक्षपातपूर्ण और एकतरफा है। जेपीसी में प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया। गैर-हितधारकों को बुलाया गया, उनमें से 97% ने इस विधेयक का विरोध किया। हमें बैठक के मिनट्स नहीं दिए गए... हमारे असहमति नोट के प्रमुख हिस्सों को धुंधला कर दिया गया और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने इसके बारे में झूठ बोला..."

13:10 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: वे जल्द ही अन्य धार्मिक स्थलों की जमीनों पर भी कब्जा कर लेंगे- मोहम्मद अब्दुल्ला

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: वक्फ जेपीसी रिपोर्ट पर डीएमके सांसद और वक्फ जेपीसी सदस्य मोहम्मद अब्दुल्ला ने कहा, "प्रक्रियाओं का ठीक से पालन नहीं किया गया है। उन्होंने सभी बैठकें जल्दबाजी में कीं और सभी नियमों को दरकिनार कर दिया... विपक्ष का एक भी संशोधन स्वीकार नहीं किया गया... हमारे असहमति नोट का हिस्सा हटा दिया गया... वे जल्द ही अन्य धार्मिक स्थलों की जमीनों पर भी कब्जा कर लेंगे..."

13:07 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: इस संबंध में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करेंगे- प्रमोद तिवारी

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "जिस तरह से जेपीसी रिपोर्ट पेश की गई है, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं... नियमों के मुताबिक सभी सुझावों को शब्दशः पेश किया जाना चाहिए... मंत्री कह रहे हैं कि सब कुछ संलग्न है... जरूरत पड़ने पर हम इस संबंध में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करेंगे..."

12:58 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: जेपीसी पक्षपातपूर्ण रही है - महुआ माझी

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट को लेकर जेएमएम सांसद महुआ माझी ने कहा, "वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट के खिलाफ इंडिया अलायंस ने वॉकआउट किया। जेपीसी पक्षपातपूर्ण रही है। आज सरकार की नजर वक्फ की जमीन पर है, कल वे दूसरे धर्मों की संपत्ति हड़प लेंगे।

12:31 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: संसद पहुंचे अमित शाह

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंच गए हैं। 

https://twitter.com/ANI/status/1889930962554986510

12:22 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन अंतिम लक्ष्य - अपराजिता सारंगी

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: जेपीसी रिपोर्ट पर बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा- देश भर में फैली सभी वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन किया जाना चाहिए। यही अंतिम लक्ष्य है। वक्फ संपत्तियों के रखवाले को अधिक आय मिलनी चाहिए...हमें इन वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण को 'नहीं' कहना है...विपक्ष के सभी सदस्यों की असहमति के सभी नोट उचित रूप से शामिल किए गए हैं...मुझे पूरा विश्वास है कि विधेयक दोनों सदनों से पारित हो जाएगा। विधेयक को सदन में पेश करना पूरी प्रक्रिया पर पूर्ण विराम नहीं है...पीएम नरेंद्र मोदी के हर कदम पर विपक्ष की ओर से बराबर और विपरीत नकारात्मक प्रतिक्रिया होती है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

12:09 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: सागरिका घोष बोलीं- यह विपक्ष की आवाज पर सेंसरशिप

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: टीएमपी सांसद सागरिका घोष ने कहा कि हमने आज राज्यसभा में विरोध किया है क्योंकि वक्फ विधेयक पर रिपोर्ट पेश की गई थी लेकिन कई विपक्षी सांसदों ने इस विधेयक के खिलाफ असंगत टिप्पणियां दी थीं। इन असंगत टिप्पणियों को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है। यह विपक्ष की आवाज पर सेंसरशिप है। इसलिए, हमें लगता है कि सरकार विपक्ष की आम सहमति के बिना वक्फ (संशोधन) विधेयक को पारित नहीं कर सकती है।

11:49 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: हम ऐसी फर्जी रिपोर्ट को कभी स्वीकार नहीं करेंगे - खड़गे

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा - वक्फ बोर्ड पर जेपीसी रिपोर्ट में कई सदस्यों की असहमति रिपोर्ट है... उन नोटों को हटाना और हमारे विचारों को दबाना सही नहीं है... यह लोकतंत्र विरोधी है... असहमति रिपोर्ट को हटाने के बाद पेश की गई किसी भी रिपोर्ट की मैं निंदा करता हूं। हम ऐसी फर्जी रिपोर्ट को कभी स्वीकार नहीं करेंगे... अगर रिपोर्ट में असहमति के विचार नहीं हैं, तो उसे वापस भेजा जाना चाहिए और फिर से पेश किया जाना चाहिए

11:47 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: जेपीसी कमेटी को सीपीआई सांसद ने बताया बीजेपी की समिति

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट पर सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने क्या कहा - "यह बीजेपी की समिति है। इस संयुक्त संसदीय समिति का गठन सिर्फ जेपीसी की विरासत का अपमान करने के लिए किया गया था। इसे सिर्फ भाजपा की मदद के लिए बनाया गया था और सारी कार्यवाही एकतरफा थी... हम आंदोलन करेंगे।

11:39 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: मोदी सरकार वक्फ संपत्तियों का उचित प्रबंधन चाहती है - अपराजिता सारंगी

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: वक्फ जेपीसी रिपोर्ट पर बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "चूंकि मैं जेपीसी का हिस्सा रही हूं, इसलिए मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि 655 पन्नों की रिपोर्ट तैयार करना एक सावधानीपूर्वक किया गया काम है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार वक्फ संपत्तियों का उचित प्रबंधन चाहती है... जगदंबिका पाल ने विपक्ष के उन नोटों को भी शामिल किया है जो जेपीसी का हिस्सा थे... यह एक नेक उद्देश्य है जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी की सरकार यह संशोधन लेकर आई है..."

11:38 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: आप हमारी राय कैसे छिपा सकते हैं?- सुष्मिता देव

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: राज्यसभा में पेश वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पर टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा, "आप देखेंगे तो उन्होंने समिति की रिपोर्ट के ऊपर असहमति नोट को काली स्याही या सफेद कागज से सेंसर कर दिया है, जिसे आज पेश किया गया है। अगर हम इस देश को लोकतंत्र मानते हैं, तो हर किसी की राय दिखाई देनी चाहिए। आप हमारी राय कैसे छिपा सकते हैं? हमने आज राज्यसभा में इसका विरोध किया है।"

11:32 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: राज्यसभा में हंगामा जारी

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: जेपीसी रिपोर्ट पेश किए जाने क हंगामे के बीच ही सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह राष्ट्रपति का एक संदेश सदन में पेश करना चाहते हैं। उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने और सदन में व्यवस्था बनाने की अपील की। हालांकि, इसके बावजूद हंगामा जारी रहा।

11:30 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: हम वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करेंगे- मोहम्मद अब्दुल्ला

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: वक्फ जेपीसी रिपोर्ट पर डीएमके सांसद मोहम्मद अब्दुल्ला ने कहा, "हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। यह शुरू से ही हमारा रुख रहा है... हमारे असहमति नोटों के कुछ हिस्से जेपीसी रिपोर्ट से हटा दिए गए थे; हम लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से अपील करेंगे।

11:28 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: दो बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: लोकसभा में हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

11:19 (IST) 13 Feb 2025
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: राज्यसभा में वक्फ विधेयक बिल पेश

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक संबंधी संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश कर दी गई है। इसके बाद विपक्ष के भारी हंगामे के बाद उच्च सदन की कार्यवाही 11 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।