Delhi Metro Schedule Voting Day: दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है और 8 फरवरी को मतगणना होगी, इसके लिए न सिर्फ चुनाव आयोग ने बल्कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। डीएमआरसी ने ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है। आइए, आपको बताते हैं कि ट्रेनों की टाइमिंग में क्या-क्या बदलाव किया गया है।

डीएमआरसी ने कहा है कि 5 फरवरी और 8 फरवरी को दिल्ली मेट्रो के सभी रूट पर उसकी सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी। डीएमआरसी ने कहा है कि सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच में मेट्रो ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी। 6 बजे के बाद जिस तरह हर दिन मेट्रो चलती है, उस शेड्यूल के हिसाब से मेट्रो चलेगी। इसे लेकर डीएमआरसी ने एक शेड्यूल भी अपने X हैंडल पर जारी किया है।

डीएमआरसी ने कहा है कि चुनाव ड्यूटी में लगे पोलिंग अधिकारी और स्टाफ के भी लोग, जो इलेक्शन की ड्यूटी से वापस लौटेंगे, उनके लिए भी 5 और 6 फरवरी की रात को सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवाओं के वक्त को बढ़ाया जाएगा।

यहां पर बताना जरूरी होगा कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। दिल्ली में वोटिंग वाले दिन सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे हालांकि कुछ प्राइवेट ऑफिस में कामकाज चलेगा। इसके अलावा सरकारी बैंक बंद रहेंगे।

दिल्ली पुलिस ने भी किए सुरक्षा के इंतजाम

डीएमआरसी के मुताबिक, येलो लाइन पर अंतिम ट्रेन मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से रात 11:30 बजे चलेगी जबकि समयपुर बादली से इसके चलने का वक्त 11:45 है। इसी तरह ब्लू लाइन की सभी ट्रेनें- द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका सेक्टर 21 तक चलने वाली ट्रेनों का वक्त भी बढ़ाया गया है।

दिल्ली में तेजी से बढ़ी मुस्लिमों की आबादी, अर्थव्यवस्था हो रही बर्बाद… JNU की रिपोर्ट में दावा

ग्रीन लाइन, वायलेट लाइन और मैजेंटा लाइन की ट्रेनों का वक्त भी बढ़ाने की जानकारी डीएमआरसी की ओर से दी गई है। इसके अलावा वोटिंग के दिन दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं।

क्लिक करके पढ़िए ‘दोस्ती’ के बावजूद केजरीवाल पर आक्रामक क्यों हैं राहुल गांधी?