Ethiopia Volcano Latest Updates: इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी का असर भारत तक आ पहुंचा है। दिल्ली के आसमान में जो राख का बादल दिख रहा था, उस पर मौसम विभाग की लगातार नजर है। अब पता चला है कि राख बादल लाल सागर पार करके करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भारत की तरफ बढ़ा था।

इस समय इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी का असर दिल्ली, राजस्थान और उत्तर भारत के बड़े हिस्से पर देखने को मिल रहा है। ज्वालामुखी का राख इतना खतरनाक है कि अकासा एयर से लेकर इंडियो तक, कई एयरलाइन्स को अपनी फ्लाइट के रूट बदलने पड़े हैं। स्थिति की गंभीरत को देखते हुए DGCA ने एयरलाइंस को चेतावनी जारी कर दी है। जोर देकर कहा गया है कि राख वाले क्षेत्रों से दूर उड़ान भरे, इंजन की जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

चिंता की बात यह है कि राख का बादल हरियाणा के आसमान में भी दिखाई दे रहे हैं, जानकारों के मुताबिक गुजरात तक भी यह पहुंच सकता है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के पहाड़ी इलाके और हिमाचल पर इसका असर दिखने वाला है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि भारत से इतनी दूर फटे किसी ज्वालामुखी का असर देश के इतने राज्यों में दिखाई दे।

दिल्ली में स्थिति ज्यादा खराब इसलिए मानी जा रही है कि क्योंकि राजधानी पिछले कई दिनों से भीषण प्रदूषण से भी जूझ रहा है। उस वजह से ही हवा पहले से ही जहरीली बनी हुई है, उस बीच इस राख के बादल ने स्थिति को और खराब किया है। वैसे मौसम वैज्ञानिक लोगों को पैनिक ना करने की सलाह दे रहे हैं। उनके मुताबिक राख काफी ऊंचाई पर है, ऐसे में आम लोगों को ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि अफार क्षेत्र के हेली गुब्बी में ज्वालामुखी फटा था। लेकिन ये एक ऐसा ज्वालामुखी था जो कई दशकों से शांत पड़ा था, ऐसे में इसका कोई रिकॉर्ड भी दर्ज नहीं था। अभी के लिए ज्वालामुखी की वजह से किसी की जान नहीं गई है, लेकिन यमन और ओमान दोनों ने एहतियात के तौर पर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें- प्रदूषण को लेकर रेखा सरकार का बड़ा फैसला