जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेन्स के नेता फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला पत्रकार से उटपटांग सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ नेता के इस व्यवहार की तीखी आलोचना की है। आलोचकों ने अब्दुल्ला के इस व्यवहार को अपमानजनक और घृणित करार दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि एक युवा महिला रिपोर्टर, जो राजनीतिक मामलों पर फारूक अब्दुल्ला से सवाल पूछने की कोशिश कर रही हैं, उनसे पूर्व मुख्यमंत्री पर्सनल सवाल पूछ रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला उनसे उनकी शादी, पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंधित सवाल पूछने लगते हैं और अंत में उन्हें कुछ अनचाही सलाह भी देते हैं। वह रिपोर्टर का हाथ पकड़ते हैं, कई बार टच भी करते हैं।

महिला रिपोर्टर से फारुक अब्दुल्ला ने पूछे पर्सनल सवाल

वीडियो में देख सकते हैं कि रिपोर्टर के हाथ में लगी मेंहदी देखकर फारूक अब्दुल्ला ने उनसे पूछा, ‘शादी हो गई तुम्हारी।’ जिस पर रिपोर्टर ने बताया कि उसके भाई की शादी हुई है। फिर फारूक ने कश्मीरी भाषा उससे पूछा कि क्या भाई की पत्नी उसके साथ कुछ दिन रहेगी या छोड़कर चली जाएगी?’ यह कहकर वह हंस पड़ते हैं।

फारुक अब्दुल्ला ने शादी पर महिला पत्रकार को दी बिन मांगी सलाह

फारूक महिला पत्रकार से पूछते हैं कि तुम शादी कब करोगी? क्या अपने लिए पति खुद चुनोगी? तुम अपने लिए पति चुनोगी या माता-पिता चुनेंगे? रिपोर्टर ने अब्दुल्ला को बताया कि वह शादी के लिए बहुत छोटी है तो फारूक ने बिना मांगे सलाह देते हुए कहा कि जिससे भी शादी करना जरा संभलकर। कौन जानता है कि वह दूसरी महिला के साथ घूम रहा हो और तुम्हें कुछ पता न हो।

हमलावर हुई भाजपा

इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट कर फारूक पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, “न केवल गैर-पेशेवर बल्कि गहरा स्त्रीद्वेषपूर्ण, बेहद घृणित लेकिन यह वैसे गठबंधन के लिए आश्चर्य की बात नहीं है, जो सवाल पूछने वाले पत्रकारों का बहिष्कार करता है और उनके साथ इस तरह का व्यवहार करता है।”

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने X पर लिखा, “फारूक अब्दुल्ला, INDIA गठबंधन के दिग्गज और उमर अब्दुल्ला के पिता अपने सबसे घृणित रूप में हैं। कार्यस्थल को महिलाओं के लिए असुविधाजनक बनाने का अगर कभी कोई मामला सामने आया है तो यही है। रिपोर्टर शायद उनकी पोती की उम्र या उससे छोटी है। लेकिन वह उससे असहज सवाल पूछने से नहीं रुकते कि आप शादी कब करेंगे? क्या आपने अपना पति चुना? क्या आपके माता-पिता आपके पति को चुनेंगे या आपको? यह (मेहंदी) आपके हाथों पर क्यों है?”