केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री एक समारोह में नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) की प्रबंधक निदेशक को पानी देती दिखा रही है। सोशल मीडिया पर लोग वित्त मंत्री के इस व्यहवार ही जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में कार्यक्रम संबोधन के दौरान एनएसडीएल की प्रबंधक निदेशक पद्माज चुंदरू को प्यास लग जाती है जिसके बाद वह होटल स्टाफ से पानी मांगती है। जैसी ही ये पास में बैठी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देखती है। वह तुरंत अपनी सीट छोड़कर पद्माज चुंदरू को पानी की बोतल देती है। फिर चुन्दुरु खुद पानी की बोतल खोलकर पानी पीती है और वित्त मंत्री का घन्यवाद कहती है। उनके इस व्यहवार पर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठता है।  

ये वीडियो एनएसडीएल (NSDL) के सिल्वर जुबली कार्यक्रम का है जिसे मुंबई में आयोजित किया गया था। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिरकत की थी और छात्रों के लिए हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषओं में एनएसडीएल निवेशक जागरूकता कार्यक्रम मार्किट का एकलव्य को लॉन्च किया। इसके साथ 25 साल की स्मृति में एक डाक टिकट और कवर को भी लॉन्च किया।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर वित्त मंत्री की तारीफ की। सुधीर सिंह (@sudhir17125) ने लिखा कि “सही मायने में संस्कार इसी को कहते हैं, आप कितने भी ऊंचे पद पर पहुंच जाएं लेकिन अपना परोपकारी संस्कार कभी नहीं भूलना चाहिए। कोई कुछ भी बोले, या बीजेपी का मज़ाक उड़ाए, लेकिन यदि आज किसी राजनीतिक पार्टी में कहीं संस्कार बचे हैं तो वो है बीजेपी।”

एक अन्य यूजर संजय देवी सिंह (@sanjaybana2345) ने लिखा कि “वाह…ये नेतृत्व है…मोदी के मंत्री मंत्री कितने विनम्र हैं। अद्भुत… वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के इस व्यहवार ने दिल छू लिया।” इसके अलावा एक अन्य यूजर किशोर चंदरिया ने लिखा कि “माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वाकई एक जमीन से जुड़ी इंसान है।”