दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा और संसदीय कार्यवाही की चर्चा के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स रेल की पटरियों पर पड़ा हुआ खाना खा रहा है। करीब आधा मिनट के वीडियो में निकर और शर्ट पहने शख्स रेल की पटरियों के बीच में बैठा वहां पड़ा हुआ खराब खाना खा रहा है। वीडियो में शख्स के आसपास खासी गंदगी भी नजर आती है, मगर वह इन सब अंजान सिर्फ अपना पेट भरने की कोशिश में जुटा है। वीडियो ट्विटर यूजर रवि नायर ने रविवार (1 मार्च, 2020) को शेयर किया है। इसे करीब 1,800 बार रिट्वीट किया जा चुका है और तीन हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
शख्स का वीडियो वायरल होने पर ट्विटर यूजर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। नीलेश जैन @JainNilish लिखते हैं, ‘मुझे उम्मीद है कि वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति ने गरीब आदमी के लिए कुछ भोजन खरीदा होगा, जिसके बाद उसने अवॉर्ड जीतने पर वाला वीडियो शूट किया।’ जीत @Jeet00267395 लिखते हैं, ‘वो गरीब है और यही उसका धर्म है। हमें सिर्फ एक ही धर्म के खिलाफ लड़ना है… गरीबी। गरीबी सिर्फ गरीबी है।’ आजम सिद्दीकी @azam_tweets लिखते हैं, ‘हमें शर्म आनी चाहिए।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘उन भारतीयों पर शर्म आती है जो ना तो टैक्स देते हैं और ना ही गरीबों का पेट भरते हैं।’
इसी तरह उम फारुख @Umarstar लिखते हैं, ‘और वो कहते हैं कि 2024 तक देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर होगी।’ यशवंत सिंह लिखते हैं, ‘एक राष्ट्र के तौर पर हम फेल हो गए। भाजपा, कांग्रेस और सभी राजनीतिक पार्टियों का धन्यावाद।’
बता दें कि हाल के दिनों तक सोशल मीडिया में दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ा मुद्दा छाया रहा। दंगों में अभी तक 46 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि सैकड़ों लोग घायल बताए जाते हैं।