कमीडियन वीर दास अपने एक मोनोलॉग के चलते विवाद में हैं। अमेरिका में उन्होंने एक कविता पढ़ी थी जिसमें उन्होंने कथित तौर पर भारत विरोधी टिप्पणी की थी। इसके बाद उनको लेकर बहस छिड़ गई। यहां तक कि कांग्रेस पार्टी में ही कई नेता उनके समर्थन में नजर आए और कई ने विरोध भी जता दिया। एक तरफ कपिल सिब्बल ने वीर दास का पक्ष लिया तो दूसरी तरफ अभिषेक मनु सिंघवी ने उनकी इस कविता की आलोचना की।

इसी मामले को लेकर जी न्यूज के ऐँकर अमन चोपड़ा भी भड़क गए। उन्होंने वीर दास के ही अंदाज में कहा, ‘ मैं ऐसे भारत से आता हूं जहां छोटे-छोटे मसखरे थोड़े पैसे कमाने के लिए देश को गाली दे सकते हैं। ऐसे भारत से आता हूं जहां कुछ दास हिंदू बहुल देश में हिंदुओं को रेपिस्ट बता देते हैं। मैं ऐसे भारत से आता हूं जहां सस्ती कमेडी के लिए हिंदू आस्था की ऐसी-तैसी कर दी जाती है।’

अमन चोपड़ा ने कहा, मैं ऐसे भारत से आता हूं जहां अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर हिंदू देवी देवताओं के अश्लील चित्र बना दिया जाते हैं। मैं ऐसे भारत से आता हूं जहां ऐसे कमेडियन को भी धोया जाता है। चोपड़ा ने आगे कहा कि हिंदुओं के अपमान को कमेडी समझने वाले के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है।

बता दें कि अमेरिका के एक कार्यक्रम में वीर दास ने पर्फॉर्मेंस दी थी। बाद में उन्होंने इसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया।
वीडियो का टाइटल दिया गया था, आई कम फ्रॉम टू इंडिया। वीडियो सामने आने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट के एक वकील ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।

कमीडियन राजू श्रीवास्तव ने भी इस वीडियो का विरोध किया।उन्होंने कहा कि भारत का नागरिक होने के नाते किसी को अधिकार नहीं है कि वह देश के बाहर जाकर इस तरह मजाक उड़ाए। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वीर दास कुछ सुधार चाहते हों लेकिन वह ऐसी बातें अपने देश में करें।