प्रवर्तन निदेशालय की ओर से तीन बार समन भेजे जाने के बाद विजय माल्‍या उनके सामने पेश नहीं हुए। उन्‍होंने
शनिवार को ईडी को दिए जवाब में मई तक का समय मांगा है। माल्या पर बैंकों का 9 हजार करोड़ बकाया है। उन्‍हें शनिवार को ईडी के समक्ष मुंबई में पेश होना था। ईडी अधिकारियों ने इससे पहले संकेत दिया था कि माल्या को 9 अप्रैल को पेश होने के लिए जारी किया गया समन आखिरी मौका था।

Read Also: विजय माल्‍या बोले- मीडिया मुझे UK में खोज रहा है, बेकार की कोशिश मत करो, मैं बात नहीं करने वाला

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत किसी व्यक्ति को तीन बार ही समन जारी किया जा सकता है, अब एजेंसी आगे की कार्रवाई कर सकती है। एजेंसी ने पिछले सप्ताह ही माल्या को तीसरी और आखिरी बार समन जारी कर उन्हें 9 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया था।

ईडी ने पहली बार माल्या को समन जारी करते हुए उन्हें 18 मार्च को पेश होने को कहा था। इसके बाद उन्‍हें फिर समन भेजकर 2 अप्रैल को पेश होने को कहा गया था और अब 9 अप्रैल को भी वह पेश नहीं हुए।

Read Also: FE Exclusive: विजय माल्‍या ने बैंकों को दिया था 2000 करोड़ रुपये लेकर मामला सुलटाने का ऑफर