केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री संजीव बालयान का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) और जामिया विश्वविद्यालय (Jamia) में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों को आरक्षण देने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। बालयान ने कहा कि JNU और Jamia में जो लोग देश विरोधी नारे लगाते हैं, उनका एक ही इलाज है कि पश्चिमी यूपी के छात्रों को वहां 10 प्रतिशत रिजर्वेशन दिलवा दो। बालयान ने यह बात रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में मेरठ में कही।

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालयान का बयान: Union Minister Sanjeev Balyan ने मेरठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं राजनाथ सिंह जी से निवेदन करूंगा, जो जेएनयू और जामिया में देश के विरोध में नारे लगाते हैं उनका इलाज एक ही है। पश्चिम यूपी का वहां 10% Reservation करवा दो, ये सबका इलाज कर देंगे। किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

Hindi News Live Hindi Samachar 23 January 2020: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

CAA को लेकर कही यह बात: मंगलवार को हुई CAA के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री डॉ. बालियान ने कहा कि पाकिस्तान से जो शरणार्थी यहां आए हुए हैं उनमें हमारे यहां (मेरठ) आठ परिवार हैं। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के पास होने के बाद जब परिवारों के मुखिया से बात हुई तो इनके बारे में पता चला। उन्होंने कहा कि एक शरणार्थी ने बताया कि किस तरह से पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों की बेटियों-बहनों पर अत्याचार किया जाता है।

बीजेपी का जनजागरण अभियान: दरअसल, बीजेपी CAA को लेकर देश बाहर में जनजागरण अभियान चला रही है। इस क्रम में मेरठ में राजनाथ सिंह पहुंचे थे। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मोदी जी ने अच्छा काम किया है जो अब विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत तेरे टुकड़े-टुकड़े करने वाले सुधर जाएं तो देश के सामने कोई नहीं टिक पाएगा। गौरतलब है कि इस कानून के खिलाफ देश में लाखों लोग सड़कों पर हैं।