CAA Bihar Protest Video: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD ) ने शनिवार (21 दिसंबर) को बिहार बंद किया। इस दौरान कई जगहों पर ट्रेनों को रोका गया तो कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी RJD का झंडा लिए हुए एक ऑटो में तोड़फोड़ कर रहे हैं। हालांकि इससे कुछ समय पहले ही ये लोग मीडिया से हिंसक प्रदर्शन नहीं करने की बात कह रहे थे।

तोड़फोड़ करते कैमरे में कैद: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार बंद के दौरान कुछ लोग एक ऑटो में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो भागलपुर का है, जहां आरजेडी का झंडा लिए हुए कुछ प्रदर्शनकारी पहले तो कैमरे पर शांतिपूर्ण हालात का वादा करते हैं लेकिन दूसरे ही पल डंडे से ऑटो में तोड़फोड़ करने लगते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर @RubikaLiyaquat अकाउंट से शेयर किया गया है।

 

#Bihar में #RJD के शांतिपूर्ण प्रदर्शन का सच देखिए pic.twitter.com/vzdWGLFYCD

— ABP News (@ABPNews) December 21, 2019



शांतिपूर्ण प्रदर्शन का वादा कर तोड़ने लगे ऑटो: 
आरजेडी के बिहार बंद के ऐलान के बाद भागलपुर में सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हाथों में डंडा लये हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि आज पूरी तरह से शांतिपूर्ण विरोध चल रहा है। लेकिन इस दौरान कैमरों के सामने बात करते हुए दर्जनों लोग एक ऑटो पर टूट पड़ते हैं और उसे चकनाचूर कर देते हैं। यह पूरी घटना कैमरों में कैद हो गई।

बिहार बंद के दौरान हिंसा: बिहार में आरजेडी के हजारों समर्थकों ने संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के तहत राज्यव्यापी बंद लागू करने की कोशिश करते हुए शनिवार को रेल तथा सड़क यातायात बाधित कर दिया। पटना में पार्टी के सैकड़ों समर्थक लाठियां और पार्टी के झंडे लेकर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों में घुस गए लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया। वहीं नवादा में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर प्रदर्शन किया। उन्होंने वहां सड़क पर पहिए जलाए जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हुआ। मुजफ्फरपुर, अररिया और पूर्वी चम्पारण जिलों में बंद समर्थकों के रेल की पटरियों पर बैठने की खबर है।