कोरोना वायस के बीच कुछ ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं जिसमें इंसान फरिश्ता बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें Railway Protection Force (RPF) के एक जवान ने अपनी जान पर खेलकर एक बच्ची को दूध पहुंचाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग आरपीएफ जवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, 31 मई को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन कर्नाटक से भोपाल जा रही थी। इस दौरान एक बच्ची की मां शाफिया हाश्मी ने आरपीएफ जवान से मदद मांगी। इस दौरान इंदर यादव ने 10 मिनट के भीतर न केवल उसकी मां की पूरी बात सुनी, उन्होंने स्टेशन परिसर के अंदर से दूध खरीदा और उसे बच्ची तक दूध पहुंचाया। दूध खरीदते वक्त ट्रेन चलने लगी जिसके बाद उन्होंने दौड़कर उस बच्ची को दूध पकड़ाया। स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई जवान के इस कदम की सराहना कर रहा है।
RPF constable posted at Bhopal station turned a savior by providing milk to a 4 month old kid travelling to Gorakhpur. Inder sprinted on the platform holding his service rifle in one hand and the milk packet delivered to Saifia @rpfcr @RailMinIndia @PiyushGoyal @ndtvindia @ndtv pic.twitter.com/OKuKtPbWop
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 3, 2020
दूध मिलने के बाद घर आकर साफिया हाशमी आरपीएफ के जवान इंदर को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि मुझे किसी स्टेशन पर दूध नहीं मिल रहा था। भोपाल में दूध मिला। मेरी तीन महीने की बच्ची है। इंदर यादव जी ने मेरी मदद की इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।
इंदर यादव के इस कार्य की तारीफ खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की है। उन्होंने लिखा है रेलवे परिवार का सराहनीय कार्य। इंदर यादव का यह काम काबिले तारीफ हैं और लोगों के लिए एक उदारहण प्रस्तुत करता है।