पाकिस्तान की कायराना हरकत एक बार फिर से सामने आई है। पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है। इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पाकिस्तान आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे। सेना की फायरिंग के बाद आतंकी वापस पाकिस्तान की तरफ भागते नजर आ रहे हैं। यह न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल से  शेयर किया गया है।

यह वीडियो 30 जुलाई का बताया जा रहा है। यह कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर का है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पाकिस्तानी आंतकवादी एलओसी  के पास के इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद भारतीय सेना ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद आतंकी अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए।

बता दें जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पााकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर घुसपैठ की लगातार कोशिश की जा रही है। भारतीय सेना बहादुरी से पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को हर बार विफल कर देती है। खबर तो यह भी है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हथियार भेज रहा है।