महिला नागा सैनिकों ने खड्डे में फंसी एक कार को मिलकर बाहर निकाला तो बिजनेस जगत से लेकर राजनीति से जुड़े दिग्गज खुद को रोक न सकें और जमकर तारीफ की। महिला शक्ति को प्रदर्शित करती यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खड्डे में फंसी बोलेरो कार को 12 से 15 महिला नागा सैनिक एक साथ मिलकर बाहर निकाल रही हैं। सभी एकसाथ अपनी सारी ताकत लगाती हैं और कार देखते ही देखते बाहर आ जाती है।

जैसे ही कार बाहर आती है सभी अपनी इस जीत का जश्न मनाते हुए जोर से चिल्लाकर अपनी खुशी का इजहार करती हैं। इस वीडियो को नागालैंड के बीजेपी विधायक मम्होनलूमो किकोन ने सबसे पहले अपने आधाकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर किया है। यही नहीं उन्होंने इस वीडियो में मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टैग भी किया है।

वीडियो शेयर करते हुए किकोन ने कैप्शन में लिखा ‘नागा महिला बटालियन खड्डे में फंसी महिंद्रा बोलेरो कार को उठा रही हैं। यह एक पुरानी वीडियो है लेकिन इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को देखने की जरूरत है।’

बीजेपी विधायक की इस वीडियो को किरण रिजीजू ने भी शेयर किया है। उन्होंने महिला बटालियन की तारीफ में लिखा ‘कार को उठाते हुए नागा महिलाओं की ताकत को देखिए। मैं उनके इस ‘जोश’ और ताकत की सराहना करता हूं। साथ ही ड्राइवर को भी कहना चाहता हूं कि सावधानी बरतें।’

वहीं आनंद महिंद्रा ने लिखा ‘मुझे नहीं पता कि आखिर बोलेरो खड्डे में क्यों गिरी लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि कार को रेसक्यू करने के लिए उसके आस-पास बेहद ही सक्षम महिलाएं थीं।’ बता दें कि इस वीडियो को अबतक 2.1 लाख लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही वीडियो को 16,000 लाइक्स और 4,500 रिट्वीट मिल चुके हैं।