मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह क्रिकेट खेलते वक्त गिर जाते हैं। इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा नेता पर तंज कसा तो, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अनुराग भदौरिया ने क्रिकेट खेलने के दौरान छक्का जड़ने का वीडियो ट्वीट किया, जिसे नरोत्तम मिश्रा को दिए गए जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
डॉ. अनुराग भदौरिया ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ”ये समाजवादी शॉट हैं। जीत तय है।” साथ ही हैशटैग के साथ उन्होंने लिखा है, ”भाजपा खत्म, अखिलेश आ रहे हैं।” क्रिकेट के बहाने सपा नेता भाजपा पर निशाना साधते दिखाई दिए। दरअसल, उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है।
एक तरफ, अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी लगातार भाजपा पर हमले कर रही है और दावा कर रही है कि यूपी में होने वाले चुनावों में सपा की जीत होने वाली है। दूसरी तरफ, सत्ताधारी दल भाजपा का दावा है कि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुटी है।
इसके पहले, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह क्रिकेट खेलने के दौरान शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही गेंद उनके नजदीक आई, बल्ला घुमाते ही नरोत्तम मिश्रा का बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर गए। वहां मौजूद लोग तुरंत उनके पास पहुंच गए।
इस वीडियो के बहाने कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा। सलूजा ने लिखा, ”संभलिए गृहमंत्री जी… शिवराज जी की अदृश्य टांग आपको कहीं भी गिरा सकती है।” मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। इस पंचायत चुनाव के दौरान ओबीसी आरक्षण को लेकर मध्य प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। दोनों पार्टियों के नेता सार्वजनिक मंचों से लेकर सोशल मीडिया तक पर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं।
