उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार देर रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 73 वर्षीय धनखड़ को देर रात करीब दो बजे अस्पताल ले जाया गया।
उपराष्ट्रपति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (CCU) में भर्ती कराया गया। इस संबंध में एक सूत्र ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का एक समूह उनकी स्थिति पर नजर रख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा धनखड़ का हाल जानने एम्स पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एम्स जाकर उपराष्ट्रपति का हालचाल लिया है। PM ने एक्स पर लिखा, “एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
उपराष्ट्रपति धनखड़ कल देर रात एम्स में हुए भर्ती
एम्स की तरफ से बताया गया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ को कल देर रात एम्स में भर्ती किया गया। उन्हें कुछ तकलीफ हो रही थी। जगदीप धनखड़ के इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। इस बोर्ड में अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के देखरेख में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुंझुनू जिले से ताल्लुक रखते हैं। वह चित्तौरगढ़ सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की। 1987 में उन्हें हाई कोर्ट बार असोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था। वह भारत के निर्वाचित 14वें उपराष्ट्रपति हैं। जगदीप धनखड़ का राजनीतिक करियर करीब 30 सालों का है.