राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू सदन चलाने की खूबियों के लिए सभी सांसदों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अपने तंजपूर्ण और कटाक्ष वाले लहजे के जरिए वे बड़े से बड़े मुद्दे पर सांसदों की बोलती बंद कर देते हैं, हालांकि कुछ मौके ऐसे भी आते हैं जब नायडू को सदन की गतिविधियों पर गुस्सा करते देखा गया है। ऐसा ही वाकया शुक्रवार को देखने को मिला। यहां एक सांसद का फोन बजने की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही में खलल पड़ा। इसके बाद सदन के सभापति ने सांसद को डांट लगाई।

क्या हुआ घटनाक्रम?: दरअसल, एक सांसद का फोन जीरो ऑवर के दौरान जोर से बजने लगा। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए वेंकैया नायडू ने कहा कि कुछ लोगों को अपना फोन स्विच ऑन करना तो आता है, पर वे यह नहीं जानते कि इसे बंद कैसे किया जाता है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं था, जब नायडू ने सदन में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर इस तरह की नाराजगी जताई हो।

मोबाइल इस्तेमाल पर पहले भी दे चुके हैं चेतावनी:  पिछले हफ्ते ही जब राज्यसभा में हंगामे के बाद सांसद अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग करने लगे, तो वेंकैया नायडू ने उन्हें चेतावनी दी थी। दरअसल, विपक्ष के कई सांसद कृषि कानूनों को लेकर संसद में हंगामा किया था। इस दौरान उनके साथियों ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने शुरू कर दिए। इसे देखकर नायडू ने सांसदों को सदन के अंदर मोबाइल इस्तेमाल को लेकर साफ चेतावनी दी थी।

सभापति ने कहा था कि कार्यवाही को रिकॉर्ड करने जैसी हरकतें संसदीय गरिमा के खिलाफ हैं और किसी सदस्य से इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने इन वीडियो के वायरल होने की स्थिति में अवमानना का नोटिस जारी करने की बात कही थी। उन्होंने सांसदों से कहा था कि सदस्यों को सदन के नियमों के तहत काम करना होगा।