प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद UAE पहुंचे हैं। पीएम मोदी जब संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे तो वहां के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनकी अगवानी की। वहीं दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई। लेकिन सबसे अहम बात ये है कि पीएम मोदी के सम्मान में लंच में वेजिटेरियन खाना परोसा गया।

पीएम मोदी को परोसा गया वीगन फूड

अबू धाबी के राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष वीगन फूड परोसा गया। मेन्यू कार्ड में गेहूं से तैयार किया गया पकवान हरीस और खजूर का सलाद था। इसके अलावा पीएम मोदी को स्थानीय ऑर्गेनिक सब्जियां भी परोसी गई। मेन कोर्स में काले मसूर की दाल से बना सूप और गेंहू से बना हरीस था।

पीएम मोदी की UAE यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझीदारी लगातार मजबूत हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में इसे आगे बढ़ाने के तरीकों के पहचान करने का अवसर साबित होगी। दोनों देशों के बीच ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, रक्षा और संस्कृति जैसे क्षेत्रों पर वार्ता होगी।”

पीएम मोदी को जो खाना परोसा गया, वह पूर्णता शाकाहारी होता है। इसमें दूध, अंडा कुछ भी नहीं होता है। इसको बनाने में किसी भी तरह के जानवर के उत्पाद का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

पीएम मोदी ने कहा- भारत UAE को सच्चे दोस्त के रूप में देखता है

पीएम मोदी ने बैठक के बाद कहा कि उन्हें अबू धाबी आकर और राष्ट्रपति से मिलकर खुशी हुई है। हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है। पीएम मोदी ने कहा कि हम अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए नई पहल कर रहे हैं। दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार समझौते पर आज का समझौता हमारे मजबूत आर्थिक सहयोग और विश्वास को दर्शाता है।

पीएम मोदी के दौरे के बीच यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल जेयूदी ने कहा कि भारत के साथ गैर-तेल व्यापार (Non-Oil Buisness) 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।