Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे की सबसे प्रीमियम और सुपरफास्ट ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस चेयर कार (Vande Bharat Expres Chair Car) वाले कोच के साथ कई रूट्स पर दौड़ रही है। वंदे भारत की इस सफलता के चलते ही रेलवे साल 2025 की शुरुआत में ही वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच वाली ट्रेन (Vande Bharat Express Sleeper Coach) लॉन्च करने वाली है। स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की लॉन्चिंग के पहले ही इस ट्रेन की डिमांड होने लगी है।

भारतीय रेलवे का प्लान पहले दिल्ली कटरा रूट पर (Delhi-Katra Vande Bharat Express) इसे चलाने का है लेकिन अब बीजेपी के सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे रूट पर इसे चलाने की मांग कर डाली है।

आज की बड़ी खबरें LIVE

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की BJP सांसद ने मुलाकात

बीजेपी सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और कहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच वाली ट्रेन दिल्ली से पुणे रूट (Delhi-Pune Vande Bharat Express) पर भी चलाई जाए, जिससे पुणे जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सके।

गुरुवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बैठक में केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने पर जोर दिया। इस बैठक के दौरान, मोहोल ने अंतर-राज्यीय संपर्क को बढ़ावा देने के लिए पुणे -सोलापुर, पुणे-नासिक और पुणे-कोल्हापुर जैसे क्षेत्रीय मार्गों पर वंदे भारत मेट्रो सेवाएं शुरू करने का भी प्रस्ताव रखाा है।

वंदे भारत स्लीपर कोच की लॉन्चिंग में क्यो देरी हो रही है?

सांसद बोले- शहर के लोगों को मिलेगी सहूलियत

पुणे के सांसद ने पुणे और जोधपुर के बीच नियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या का हवाला देते हुए इन दोनों शहरों के बीच ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाने का अनुरोध किया।

रेल कनेक्टिविटी बेहतर करने के अलावा सांसद मुरलीधर मोहोल ने पुणे के विकास से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाया। इनमें पुणे आकाशवाणी का आधुनिकीकरण, कार्यक्रम प्रभाग में रिक्त पदों को भरना और यह सुनिश्चित करना शामिल है कि आकाशवाणी और विविध भारती के प्रसारण मुंबई के बजाय पुणे से स्थानीय स्तर पर प्रबंधित किए जाएं।

सरकार से उठाई ये अन्य मांगें

उन्होंने पुणे दूरदर्शन केंद्र को डेवेलप करने की भी मांग की उन्होंने कहा कि वैष्णव ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा करने के लिए उचित निर्देश जारी किए गए हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।