देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए वैक्सीनेशन तेज करने पर केंद्र सरकार ने जोर दिया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक दिए जाने की कोशिश की जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, भारत में 60 फीसदी योग्य आबादी को अब तक कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। वहीं, इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने वैक्सीनेशन का एक चार्ट शेयर कर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने वैक्सीनेशन की रफ्तार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम दुनिया और एशिया के औसत के मुकाबले पीछे क्यों हैं? गौरव वल्लभ ने एक चार्ट शेयर करते हुए लिखा, ”टीकाकरण को शुरू हुए आज 340 दिन पूर्ण हो चुके हैं। अब तक हम मात्र 40% जनसंख्या को ही दोनों डोज टीका लगा पाए, जबकि चीन ने अपनी 83 फीसदी जनसंख्या को दोनों डोज लगा दी।”

गौरव वल्लभ ने कुल आबादी के हिसाब से किए जाने वाले टीकाकरण और उसकी रफ्तार पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की और कहा, ”एशिया की 55% और दुनिया की 48% जनसंख्या को दोनों डोज लग चुकी है। हम टीकाकरण में दुनिया व एशिया के औसत से पीछे क्यों?”

कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए चार्ट में दिखाया गया है कि चीन ने 19 दिसंबर तक 82.64 फीसदी आबादी का पूरी तरह वैक्सीनेशन कर लिया है। वहीं, दुनिया का औसत 47.83 फीसदी है, एशिया में वैक्सीनेशन का औसत 54.65 फीसदी है जबकि चार्ट के मुताबिक, भारत में आबादी का 40 फीसदी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है।

इसके पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक मील का पत्थर हासिल कर दिया गया है, भारत को इसके लिए बधाई। हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सार्वजनिक भागीदारी और उनके समर्पित प्रयासों के कारण देश की 60 फीसदी से अधिक योग्य आबादी को पूरी तरह से वैक्सीनेशन कर दिया गया है।” बता दें कि भारत में फिलहाल कोवैक्सीन, कोविशील्ड,स्पुतनिक वी वैक्सीन के इस्तेमाल से लोगों को टीका लगाया जा रहा है।