उत्तरप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कभी अखिलेश के सबसे करीबी रहे उनके चाचा शिवपाल यादव पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उनसे अलग हो गए थे। तब से दोनों की राहें जुदा है। हालांकि अभी भी शिवपाल के दिल में समाजवादी पार्टी की एक महत्वपूर्ण जगह है। एक टीवी चैनल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि जब सपा के लोग लुटे, पिटे और ठगे गए तो उन्हें बहुत कष्ट हुआ।

आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब एंकर नेहा बाथम ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि साइकिल की हवा निकालने में कौन लगा हुआ है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमलोगों ने नेताजी के साथ कामकर 25 साल तक साइकिल को बढ़ाया है। हवा निकालने वाले के बारे में तो आपको पता होगा। लेकिन हमने हवा निकालने का काम नहीं किया है।

आगे शिवपाल यादव ने कहा कि अभी जो जिला पंचायत के चुनाव में हुआ है वैसा कभी नहीं हुआ था। समाजवादी पार्टी के लोग लुटे, पिटे और ठगे गए..ऐसा कभी सपा में नहीं हुआ था। जो समाजवादी पार्टी में हुआ, उससे कष्ट तो होता ही है। इस पार्टी में हमारा 40 साल का सफ़र रहा और हमने कई उतार चढ़ाव देखे। जब जिला पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ ऐसा होता देखा तो बहुत कष्ट हुआ। 

इसके अलावा अखिलेश यादव को आशीर्वाद देने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने उनसे कई बार समय मांगा है लेकिन अभी तक समय नहीं मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि नेताजी ने तो दुश्मनों को भी गले लगाकर संतुष्ट किया है और आगे बढ़े हैं। अगर नेताजी की राह पर ही भतीजा चले तो मुझे क्या एतराज है।

इस दौरान शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। शिवपाल यादव ने कहा कि कोरोना महामारी में भी ये सरकार विफल रही और लोगों को ऑक्सीजन तक नहीं दे पाई जिसकी वजह से कई लोगों की असमय मौत हो गई। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सेक्युलर पार्टियां एक साथ आए ताकि भाजपा को हराया जा सके।