उत्तराखंड विधानसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामे के बाद बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। कांग्रेस के 9 बागी विधायक हरक सिंह रावत के नेतृत्व में दिल्ली पहुंच चुके हैं। इनके साथ बीजेपी 26 विधायक भी दिल्ली आए हैं। ये सभी एक चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे। माना जा रहा है कि शनिवार को यहां सीनियर बीजेपी लीडर्स के साथ मीटिंग में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। विधायकों को गुड़गांव के एक होटल में ठहराया गया है।
बागी कांग्रेसी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं। इस वजह से कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गई है। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि उन्होंने 35 विधायकों की गवर्नर के सामने परेड करा दी है। इससे साफ हो जाता है कि हरीश सरकार अल्पमत में आ गई है और उनकी सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।
दिल्ली पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता विजय बहुगुणा ने कहा, ‘ये सरकार बड़े घोटालों में शामिल है और उत्तराखंड को बर्बादी की ओर ले जा रही है।’ कांग्रेस के बागी मिनिस्टर हरक सिंह रावत ने कहा, “हम (बीजेपी और कांग्रेस के बागी) राज्य को एक मजबूत सरकार देंगे।” रावत ने यह भी आशंका जताई है कि हरीश रावत विधायकों की खरीद फरोख्त भी कर सकते हैं। दूसरी ओर सीएम हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड की जनता सब देख रही है। दिल्ली में बीजेपी ने ऐसा करने की कोशिश की थी। वहां क्या हाल हुआ पूरे देश ने देखा है। हमारे पास बहुमत है। हमारी सरकार खतरे में नहीं है।’ वहीं, बागी विधायकों का आरोप है कि सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है और राज्य बर्बादी की और जा रहा है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि बगावत के पीछे विजय बहुगुणा की अहम भूमिका है।
असेंबली में अभी क्या है स्थिति
70 सीटों वाली उत्तराखंड असेंबली में कांग्रेस के 36, बीजेपी के 28, निर्दलीय 3, बीएसपी के 2 और यूकेडी का 1 विधायक है। कांग्रेस से 12 विधायक बागी हैं। यानी हरीश रावत की कुर्सी खतरे में है। जो एमएलए हरीश रावत के खिलाफ हैं वे सभी पूर्व सीएम विजय बहुगुणा खेमे के बताए जा रहे हैं।
After this govt is dismissed, we’ll give a healthy govt to the state: Harak Singh Rawat, rebel Cong MLA #Uttarakhand pic.twitter.com/vwrtNE1Kuh
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
This government was involved in massive corruption and taking #Uttarakhand to destruction: Former CM Vijay Bahuguna pic.twitter.com/BtUuzVMVfr
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
Rebel Congress MLAs and BJP MLAs from Uttarakhand arrive at a hotel In Gurgaon #Uttarakhand pic.twitter.com/Lpn9iJZPgJ
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
WATCH: 35 #Uttarakhand MLAs on board the flight to Delhi from Dehradunhttps://t.co/6QiW90T22c
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
35 MLAs have come to Delhi who will meet BJP Pres today. Also,they will go to President if need arises-Kailash Vijayvargiya,BJP #Uttarakhand
— ANI (@ANI_news) March 19, 2016
Hum chunaav ke liye bhi tayaar hain, aur sarkaar banane ke liye bhi-Kailash Vijayvargiya,BJP #Uttarakhand pic.twitter.com/WfyrO2AKcp
— ANI (@ANI_news) March 19, 2016
Harish Rawat Government in Uttarakhand does not have majority, they have no right to remain in power-BJP’s general Secy Kailash Vijayvargiya
— ANI (@ANI_news) March 19, 2016
Apne log wo (Cong led Uttarakhand Govt) sambhaal nahi paa rahe.Unke mantri,vidhaayak unke saath nahin hai-Shyam Jaju pic.twitter.com/ecGETn8FZh
— ANI (@ANI_news) March 19, 2016
Now when their Govt(Cong U’khand) is falling, they are making accusations of horse trading. We don’t believe in such things-Shyam Jaju, BJP
— ANI (@ANI_news) March 19, 2016