Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का खेल जारी है। कोई कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा रहा है तो कोई बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम रहा है। मगर हाल के समय में देखे तो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वालों की संख्या थोड़ी ज्यादा है। कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लग रहा है। इसी बीच, कांग्रेस पार्टी के नेता हरीश रावत ने अपनी पार्टी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत सुस्त हो गई है।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने आगे कहा कि कांग्रेस बहुत आलसी हो गई है। मगर उसके साथ अलायंस करने वाले लोग उसको जगाने का काम कर रहे हैं। वे उनसे कह रहे हैं कि उठो, जागो, लड़ो और जीतो। हरीश रावत ने दावा करते हुए कहा कि हम हरिद्वार की सीट पर जीत रहे हैं और उत्तराखंड की बाकी चार सीटों पर भी हम जीत रहे हैं। टिहरी में काफी टक्कर है और अल्मोड़ा में भी पार्टी का काफी दबदबा है।
कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं- हरीश रावत
कांग्रेस पार्टी से पाला बदलने वालों को लेकर हरीश रावत ने कहा कि चुनाव के समय इस तरह की घटनाएं देखने को मिल जाती है। कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं। उसका कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है और भारतीय जनता पार्टी यह इंप्रेशन देने की कोशिश में लगी है कि विपक्षी दल पूरी तरह से कमजोर हो गए हैं।
वायनाड सीट को लेकर क्या बोले हरीश रावत
राहुल गांधी के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि सालों से अलग-अलग दिशाओं में चल रहे हैं। इस समय हम सभी एक बड़े मकसद को पूरा करने की वजह से एक साथ आए हैं। इन सब चीजों का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वायनाड को लेकर हमारे मन में किसी भी तरह की कोई टीस नहीं है कि उन्होंने हमारे नेता के खिलाफ प्रत्याशी क्यों खड़ा किया।
गौरव वल्लभ और संजय निरुपम ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी
पूर्व कांग्रेस सांसद और मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों का हवाला देते हुए बुधवार को छह साल की अवधि के लिए निष्कासित कर दिया गया। प्रोफेसर गौरव वल्लभ गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अपने बाहर निकलने के कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वह हर दिन सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते हैं।