Almora Bus Accident News in Hindi: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी। मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है। एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस बस में 50 से अधिक लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी और सुबह ही खाई में गिर गई। इस बस हादसे में पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे दिया गया है। वहीं 4 घायलों को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि जब बस गिरी, उसके बाद कुछ यात्री खुद से ही घायल अवस्था में बस से बाहर निकल आए। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद आनन फानन में राहत बचाव टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मौके पर अल्मोड़ा के एसएसपी भी मौजूद हैं। वहीं स्थानीय निवासी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं।
पुष्कर सिंह धामी ने एयरलिफ्ट करने के दिए निर्देश
बस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।”
अल्मोड़ा बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।” इसके बाद प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोडा में हुई दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकट संबंधियों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे का ऐलान किया।