UP Yogi Government: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह रहे अवनीश अवस्थी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनके रिटायर होने के कुछ ही घंटे के बाद योगी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। इन बदलावों में सूचना एवं जनसंपर्क समेत कई विभागों का जिम्मा संभाल रहे नवनीत सहगल को यूपी में खेलकूद विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके पहले सहगल के पास सूचना, एमएसएमई, खादी और रेशम और हथकरघा विभागों का प्रभार था।

वहीं अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ले लिया गया है और इसका जिम्मा पार्थ सारथी सेन शर्मा को दिया गया है। दरअसल हाल ही में योगी सरकार के कुछ मंत्रियों और उनके संबंधित विभागों के प्रमुखों के बीच खींचतान की खबरें आई थीं। अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उनके विभागों में हुए तबादलों को लेकर सीएम योगी से शिकायत की थी।

ऐसे में इन बदलावों को उससे जोड़कर देखा जा रहा है। अमित मोहन प्रसाद कोविड महामारी के दौरान से अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), स्वास्थ्य के रूप में काम कर रहे थे। अब उनके पास एसीएस, एमएसएमई, हैंडलूम, खादी विभाग हैं।

संजय प्रसाद बने सबसे पावरफुल:

इस फेरबदल में सबसे अहम जिम्मा 1995 बैच के आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद को मिला है। जबकि अवस्थी के पास विभागों को कई अलग-अलग अधिकारियों के बीच बांट दिया गया। यूपी के दो सबसे महत्वपूर्ण विभाग गृह और सूचना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव प्रसाद को दिया गया है। ऐसे में अब संजय प्रसाद यूपी के सबसे पावरफुल अधिकारी बन गए हैं। उनके पास प्रोटोकॉल, गोपनीय, वीजा पासपोर्ट और सतर्कता विभाग भी है।

अन्य अहम बदलाव:

इसके अलावा समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हिमांशु कुमार को ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। प्रमुख सचिव, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन हरिओम को प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ निदेशक, अनुसूचित जनजाति विकास के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

वहीं राज्यपाल के एसीएस महेश कुमार गुप्ता अब ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा के प्रमुख बनाए गए हैं। इन दोनों विभागों को अवनीश कुमार अवस्थी अब तक संभाल रहे थे। इसके अलावा यूपी में प्रमुख सचिव, खेल का पदभार संभालने वाली कल्पना अवस्थी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की नई प्रमुख सचिव होंगी।

अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार का भी नाम शामिल हैं। उन्हें अब माध्यमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा की एसीएस आराधना शुक्ला को आयुष विभाग का एसीएस बनाया गया है।