लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से कांग्रेस उत्साहित है। कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमले बोल रही है। कांग्रेस को विश्वास है कि वो बीजेपी को यूपी सहित कई राज्यों से सत्ता में बाहर कर देगी। इसी बीच यूपी कांग्रेस के एक नेता को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर एक वरिष्ठ नेता द्वारा खरी-खोटी सुनाए जाने की खबर है। सीनियर नेता की नाराजगी की वजह भी बीजेपी से जुड़ी है।
द इंडियन एक्सप्रेस में ‘दिल्ली कॉन्फिडेंशियल’ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते शुक्रवार को AICC हेडक्वार्टर में रामपुर से संबंध रखने वाले एक यूपी कांग्रेस के नेता को कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने जमकर खरी खोटी सुनाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रामपुर कांग्रेस के इस नेता को कथित तौर पर बीजेपी के एक विधायक के साथ घुलते-मिलते देखा गया था। दोनों नेताओं की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की गई है। खबर है कि यहीं से कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने इस पर ध्यान दिया।
खबर ये भी है कि रामपुर कांग्रेस के नेता ने पार्टी लीडरशिप के सामने खुद को डिफेंड करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि वो एक समर्पित कांग्रेसी हैं और कोई पार्टी आलाकमान को उनके खिलाफ गलत जानकारी दे रहा है।
‘भारत की राजनीति में नफरत का माहौल, रोजगार में चीन हमसे आगे’, अमेरिका में बोले राहुल गांधी
विपक्ष जनता की आवाज है – कांग्रेस नेता राहुल गांधी
अमेरिका की चार दिवसीय अनौपचारिक यात्रा पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टेक्सास के डलास में कहा कि विपक्ष जनता की आवाज होता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का ध्यान विशेष रूप से लोगों के दृष्टिकोण को “सावधानीपूर्वक” और “संवेदनशील तरीके से” समझने के बाद उनसे जुड़े मुद्दों को उठाने पर होता है।
टेक्सास यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, “विपक्ष मूलतः लोगों की आवाज है। घटनाओं का एक पूरा क्रम चलता रहता है, लेकिन आमतौर पर आप ये सोचते हैं कि मैं भारत के लोगों के मुद्दों को कहां और कैसे उठा सकता हूं।” उन्होंने कहा, “आप व्यक्तिगत दृष्टिकोण से सोचते हैं, आप समूह के दृष्टिकोण से, उद्योग, किसानों के नजरिए से सोचते हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि आप लोगों की बातों को सावधानी से सुनकर एवं समझकर इसे संवेदनशील तरीके से करते हैं।”