उत्तर प्रदेश के हापुड़ में लाउडस्पीकर पर एलान के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में गांव के ही तीन लड़कों को को नामजद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात ओम प्रकाश तोमर और उनके परिवार के लोग
पिलखुवा कोतवाली के गांव अनवरपुर में ‘साइकिल पर करतब’ देखने गए थे।
इस दौरान तीन दबंगों ने गांव में लगे लाउडस्पीकर से एलान किया कि वे आज मर्डर करने वाले हैं। ओम प्रकाश ने बताया कि लौटते समय उन्हीं तीन दबंगों ने उनके बेटे केशव उर्फ छतरपाल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इलाज के लिए मेरठ ले जाते समय केशव ने दम तोड़ दिया। कोतवाल यशवीर सिंह ने बताया कि गांव के पप्पू, राहुल और दिनेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।