उत्तर प्रदेश के इटावा में रविवार (18 जून, 2023) को कालका मेल सुपरफास्ट ट्रेन को एक कोच में ओवरलोडिंग के कारण एक घंटे के लिए रोकना पड़ा। बाद में पता चला कि ट्रेन के मेल पार्सल कोच में माल की ओवरलोडिंग की गई थी, जिस वजह से ट्रेन एक घंटे के लिए इटावा रेलवे स्टेशन पर रुकी रही।

इटावा में चीफ कमर्शियल मैनेजर नरेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण के बाद यह पाया गया कि ट्रेन के पार्सल कोच में माल की ओवरलोडिंग के कारण समस्या हुई थी जिसकी वजह से ट्रेन को चलने में दिक्कत हुई। बाद में कोच से अतिरिक्त सामान हटाकर समस्या को ठीक किया गया।

स्टेशन अधीक्षक और अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और ओवरलोडिंग की समस्या को दूर करने के लिए आनन-फानन में ट्रेन से कुछ सामान हटाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन दोबारा चल सकी। ट्रेन रुकने के दौरान, बच्चे और अन्य यात्री भीषण गर्मी से परेशान हो गए। यात्रियों ने बताया कि उन्हें ट्रेन की इस समस्या से पहले से सूचित नहीं किया गया था।

कालका मेल भारतीय रेलवे के पूर्वी क्षेत्र में संचालित होती है और यह रोजाना चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन है। यह भारत की सबसे लंबी ट्रेनों में से एक है, जो कालका, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के बीच हावड़ा को कनेक्ट करती है।

उधर, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ रेलवे यार्ड में कल सुबह एक खाली लोकल ट्रेन के पटरी से उतरने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन मार्ग पर रेल सेवाएं जरूर प्रभावित हुईं। मध्य रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर खाली ट्रेन के डिब्बे की एक ट्रॉली का पहिया पटरी से उतर गया। अधिकारी ने कहा कि इसकी वजह से रेल सेवाएं बाधित हो गईं क्योंकि पटरी से उतरी बोगी के कारण कल्याण से कर्जत स्टेशन तक मुख्य लाइन बाधित हो गई।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि यह एक खाली ईएमयू रेक था और इसमें कोई यात्री सवार नहीं था, जिस कारण हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मध्य रेलवे द्वारा संचालित लोकल ट्रेन सेवा से हर दिन करीब 40 लाख यात्री यात्रा करते हैं।