उत्तर प्रदेश के हाथरस में रामलीला मंचन के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चल गई। घटना के दौरान कुछ लोगों ने मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जो कि हाल ही सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। इलाके के लोगों में इससे जुड़ी क्लिप वायरल होने के बाद जब बात पुलिस तक पहुंची, तो केस दर्ज कर लिया गया। फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं, जबकि फायरिंग के वक्त किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स में हाथरस के एएसपी सिद्धार्थ वर्मा के हवाले से कहा गया कि सादाबाद के मौहल्ला कोठीद्वार में 27 सितंबर को रामलीला हो रही थी। मंचन के वक्त सीता स्वयंवर चल रहा था। श्री राम का किरदार निभाने वाले कलाकार ने जैसे ही धनुष तोड़ा, तभी वहां ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी थीं।

एएसपी के मुताबिक, “फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। ये गोलियां अतिउत्साह में आकर लोगों ने चलाई थीं, पर चीज अनुचित थी। ऐसे में अब पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।”

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि गोलियां जिन बंदूकों से चलीं, वे लाइसेंसी थीं। पुलिस वीडियो के आधार पर आगे की जांच कर रही है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित ऐक्शन लिया जाएगा।

सूत्रों के हवाले से अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया कि यह हर्ष फायरिंग थी, पर उस दौरान आसपास मौजूद लोग घबरा गए थे। भले ही रात को यह घटना वहीं के वहीं दब गई, पर जिन लोगों ने इसका वीडियो बनाया था, उन्होंने इससे जुड़ी क्लिप सुबह तक वायरल कर दी थी।

हाल ही में मुजफ्फरनगर में रामलीला मंचन के दौरान ताड़का का किरदार निभा रहे शख्स के कपड़ों में आग लग गई थी। हादसे के समय वह बुरी तरह झुलस भी गया था, जिसके बाद आनन-फानन उसे वहां से मेरठ के अस्पताल ले जाया गया था। यह मामला रविवार रात का है।