उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गयी। गौर सिटी 1 के गैलेक्सी प्लाजा में गुरुवार दोपहर को आग लग गई। यह इलाका बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हादसे में अपनी जान बचाते हुए काफी लोग 5वीं मंजिल से नीचे कूद गए।

सूचना मिलने के बाद बिसरख कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी। मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा है। हालांकि, अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि गैलेक्सी प्लाजा में कितने लोग मौजूद हैं। लोगों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। आग लगने के बाद काफी लोग अपनी जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से नीचे कूद गए।

इस घटना में एक व्यक्ति के सिर और रीड की हड्डी में गंभीर चोट आई है। शख्स की हालत बेहद नाजुक है। पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है।

जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदे लोग

गुरुवार दोपहर करीब एक बजे आग लगते ही पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। इसमें अफरा-तफरी मच गई। तीसरी मंजिल पर 3 लोग अंदर फंस गए। धुआं बढ़ने से घबराकर वह बिल्डिंग का शीशा तोड़कर बचने के लिए बाहर लटक गए। कुछ देर लटकने के बाद जब कोई मदद नहीं मिली, तो तीनों एक के बाद एक नीचे कूद गए। गनीमत ये रही कि कूदने वाले लोगों के लिए स्थानीय लोगों ने नीचे गद्दे बिछाए गए थे। हालांकि, करीब 25 से 30 फीट की ऊंचाई से गिरने की वजह से उनको गंभीर चोट आई हैं। तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दो लोग और भी गिरकर जख्मी हुए हैं।

इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटके हैं और कुछ लोग पांचवीं मंजिल और तीसरी मंजिल से कूद गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

सीएम योगी ने दिये राहत बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग लगने की इस घटना पर संज्ञान लिया है। सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने की बात कही है।