उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवादित कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के अस्पताल का वाराणसी में उद्घाटन किया। उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में उद्घाटन करते हुए नीरा राडिया के साथ फोटो भी ट्वीट किया गया लेकिन बाद में उसे हटा लिया गया। राडिया फिलहाल नयति हेल्थकेयर की चेयरपर्सन हैं। इसी कंपनी के अंतर्गत वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ आरोग्य मंदिर (मोबाइल अस्पताल) का उद्घाटन किया गया है।

सीएम ने इस मौके पर नवरात्र की शुभकामनाएं भी दीं। उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में लिखा गया है, “मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath ने नयति हेल्थ केयर द्वारा संचालित (मोबाइल अस्पताल) श्री काशी विश्वनाथ आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं।”

नीरा राडिया ने साल 2016 में हेल्थकेयर सेक्टर में कदम रखा था और सबसे पहले मथुरा में 351 बेड वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोला था जिसका उद्घाटन टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने किया था। यह अस्पताल कैंसर रोगियों के लिए खास सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। राडिया की योजना टायर-2 और टायर-3 श्रेणी के शहरों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की है।

बता दें कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में भी लॉबिंग करने के आरोप नीरा राडिया पर लगे थे। उसके बाद उन्होंने अपनी जनसंपर्क कंपनी वैष्णवी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंज को बंद कर दिया था।

पहले सीएम ऑफिस द्वारा पहले यह तस्वीर ट्वीट की गई।

हालांकि कुछ देर बाद ही नीरा राडिया की सीएम योगी के साथ वाली तस्वीर हटाकर निम्न तस्वीर को ट्वीट किया गया।

नीरा राडिया कुछ साल पहले तक सुर्खियों में थीं। वह बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए लॉबिंग किया करती थीं लेकिन कई राजनेताओं, उद्योगपतियों और मीडियाकर्मियों से कथित बातचीत का टैप लीक होने के बाद वह विवादों में घिर गईं थीं।

कौन है नीरा राडियाः 58 साल की नीरा (मेनन) राडिया ब्रिटिश नागरिक हैं। उनका जन्म केन्या में एक पंजाबी परिवार में हुआ। 1981 में गुजराती बिजनेसमैन जनक राडिया से उनका विवाह हुआ। नीरा ने करियर की शुरुआत ट्रेवेल एजेंट के रुप में की थी। बाद में पब्लिक रिलेशंस की महारथी हो गई। आरोप लगे कि नीरा ने लॉबिंग कर सरकार में कैबिनेट पोर्टफोलियो भी बदलवाए हैं। 2009 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नीरा राडिया की फोन टैपिंग करवाई थी। उस वक्त आयकर विभाग 2जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व संचार मंत्री ए राजा के बारे में जांच कर रहा था।