Uttam Nagar (Delhi) Election/Chunav Result 2025: दिल्ली की सत्ता अरविंद केजरीवाल से दूर हो चुकी है। विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तम नगर विधानसभा सीट चर्चा में रही। यहां से आम आदमी पार्टी ने को करारी हार मिली है, यहां बीजेपी के पवन शर्मा ने शानदार जीत हासिल की है।

उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने पूजा बाल्यान को उम्मीदवार बनाया तो वहीं भाजपा ने पवन शर्मा को उम्मीदवार बनाया। कांग्रेस ने इस विधानसभा सीट से मुकेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में बीजेपी और आप के बीच कांटे की लड़ाई मानी जा रही थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आपपूजा बाल्यान62257
बीजेपीपवन शर्मा88295 (जीते)
कांग्रेसमुकेश शर्मा12544

2020 में आम आदमी पार्टी ने दर्ज की थी जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उत्तम नगर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी के नरेश बाल्यान को 99,622 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी उम्मीदवार कृषण गहलोत को 79,863 वोट मिले थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने इस सीट से 19,759 वोटों से जीत दर्ज की थी। तीसरे नंबर पर आरजेडी के उम्मीदवार शक्ति कुमार बिश्नोई थे, जिन्हें 377 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप नरेश बाल्यान 99,622
बीजेपीकृषण गहलोत 79,863
आरजेडीशक्ति कुमार बिश्नोई377

आम आदमी पार्टी ने पहली बार दर्ज की थी जीत

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बाल्यान को 85,881 वोट मिले थे। जबकि भाजपा के पवन शर्मा को 55,462 वोट मिले थे। कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश शर्मा तीसरे नंबर पर थे, जिन्हें 20,703 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप नरेश बाल्यान85,881
बीजेपीपवन शर्मा55,462
कांग्रेसमुकेश शर्मा20,703