Karnataka Congress: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गोवा-नई दिल्ली फ्लाइट के दौरान एक महिला यात्री की जान बचाने के लिए खानपुर की पूर्व विधायक और एआईसीसी सचिव डॉ. अंजली निंबालकर की तारीफ की है और उनके इस काम को सार्वजनिक पद से परे सेवा का कार्य बताया है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “पूर्व खानपुर विधायक डॉ. अंजली निम्बालकर द्वारा गोवा-नई दिल्ली फ्लाइट के दौरान दिखाई गई असाधारण सूझबूझ और करुणा के बारे में सुनकर मैं अत्यंत भावुक और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जब एक अमेरिकी महिला को हवाई यात्रा के दौरान मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा, तो डॉ. अंजली ने तुरंत तत्परता दिखाई और समय पर सीपीआर देकर एक अनमोल जीवन बचा लिया।”
अंजली निम्बालकर जैसे नेता सच्ची जनसेवा के ज्वलंत उदाहरण- सिद्धारमैया
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आगे लिखा, “इससे भी अधिक प्रेरणादायक बात यह है कि चिकित्सा पेशे से दूर होकर राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल होने के बावजूद, उनके भीतर का चिकित्सक निःसंकोच सक्रिय रहा। यह निस्वार्थ कार्य न केवल विशेषज्ञता को दर्शाता है, बल्कि मानवता, सेवा और साथी मनुष्यों के प्रति जिम्मेदारी की गहरी भावना को भी प्रकट करता है। सत्ता में हों या न हों, डॉ. अंजली निम्बालकर जैसे नेता सच्ची जनसेवा के ज्वलंत उदाहरण हैं। हमेशा बिना किसी अपेक्षा के मदद के लिए तत्पर रहते हैं।”
ये भी पढ़ें: ‘मुख्यमंत्री की हवाई यात्रा का बिल 47 करोड़ कैसे?’ राज्य की आर्थिक स्थिति का मुद्दा उठाकर सिद्धारमैया पर बरसी BJP
सिद्धारमैया ने कहा, “ऐसे व्यक्ति समाज के लिए एक सशक्त आदर्श स्थापित करते हैं और हमें नेतृत्व का सही अर्थ याद दिलाते हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ रखे और आवश्यकता के समय में अनेकों जीवन बचाने और उनका उत्थान करने के लिए उन्हें एक साधन के रूप में उपयोग करता रहे।”
कर्नाटक कांग्रेस ने भी की तारीफ
कर्नाटक कांग्रेस ने भी डॉ. निम्बालकर के काम की तारीफ की है। पार्टी ने सराहना करते हुए इसे मानवता का एक असाधारण कार्य बताया, जो साहस, करुणा और सार्वजनिक कर्तव्य का उदाहरण है। सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में पार्टी ने कहा कि डॉ. निम्बालकर ने तुरंत मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति को पहचाना और नाजुक क्षण में असाधारण सूझबूझ दिखाते हुए सीपीआर दिया। बयान में कहा गया कि उनका यह कार्य इस बात का प्रमाण है कि पद या ओहदे के साथ लोक सेवा रुकती नहीं है।
ये भी पढ़ें: ‘छह जनवरी को कर्नाटक के सीएम बनेंगे डीके शिवकुमार…’, कांग्रेस विधायक हुसैन के दावे से हड़कंप
