अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस भारत आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों हस्तियों के सम्मान में एक डिनर का भी आयोजन किया है। पीएम मोदी और अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। इस बैठक में टैरिफ, व्यापार, रक्षा सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति का भारत दौरा चार दिनों का होगा।
आगरा और जयपुर भी जाएंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति
21 अप्रैल यानि सोमवार सुबह 10 बजे अमेरिकी उपराष्ट्रपति पालम एयरबेस पर पहुंचेंगे। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री उनका स्वागत करेंगे। बता दें कि दिल्ली के अलावा अमेरिकी उपराष्ट्रपति आगरा और जयपुर की भी यात्रा करेंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ वहां के 5 वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आ रहे हैं। इनमें पेंटागन और स्टेट डिपार्टमेंट के अधिकारी शामिल है।
दिल्ली पहुंचने के कुछ देर बाद ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार दिल्ली के प्रसिद्ध स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाकर दर्शन करेगा। सोमवार को शाम 6:30 बजे अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की बैठक होगी। इस बैठक में भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर फोकस किया जाएगा। बैठक के बाद ही डिनर का आयोजन किया गया है।
वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री, अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन भी शामिल होंगे।
जब से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आए है, उसके बाद से ही उन्होंने दुनिया के उन देशों पर टैरिफ लगाया है, जो अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाते हैं। इसी क्रम में भारत पर भी 26 फीसदी का टैरिफ लागू कर दिया गया है। अप्रैल महीने से ही यह टेरिफ लागू हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि जिन देशों के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा है, उन पर टैक्स ज्यादा लगाया जाएगा। ट्रंप ने वियतनाम पर 46 फ़ीसदी, चीन पर 145 फीसदी और ताइवान पर 32 फ़ीसदी का टैरिफ लगाया है। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर भी चल रहा है। चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 125 फीसदी का भारी भरकम टैरिफ लगाया है।