यूपी के मुरादाबाद में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम में उनके सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर हमला कर दिया। घटना में कई पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आरोप है कि हमला खुद अखिलेश यादव के कहने पर किया गया। जिले के एक होटल में पार्टी का ट्रेनिंग कैंप चल रहा है। इस कैंप के दौरान ही जब मीडिया के लोगों ने अखिलेश यादव से सवाल-जवाब करना शुरू किया तो वे भड़क गए। कहा, “आप लोग बिके हुए पत्रकार हो, सिर्फ मुझसे ही क्यों पूछते हो, भाजपा से क्यों नहीं पूछते।”

बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद कैमरे के सामने अपनी सुरक्षाकर्मियों से कहा कि इन्हें मारो। इस दौरान कई पत्रकार होटल के रसोईं में छिपकर अपनी जान बचाई। घटना से पत्रकारों में काफी रोष है। कई लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। घटना पर टिप्पणी करते हुए यूपी के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, “यह बहुत ही गलत और निंदनीय हरकत है। पूर्व मुख्यमंत्री के इशारे पर पत्रकारों पर हमला किया गया। उनकी पार्टी पहले भी हल्ला बोल करती रही है।” उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।

इससे पहले अखिलेश यादव संभल जिले में पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीक—उर—रहमान बर्क़ के आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के बारे में पूछे जाने पर कहा, “इसकी जांच होनी चाहिए! जिन लोगों ने भी हमला किया है या जिनके इशारे पर यह घटना हुई है, उसका पूरा का पूरा खुलासा होना चाहिए।”

उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बारे में एक सवाल पर कहा, “मुझे उम्मीद है कि बंगाल की जनता एक बार फिर ममता बनर्जी को चुन कर भेजेगी। भाजपा कितनी ही साजिश कर ले, कितनी ही इस तरह की घटनाएं हो जाएं, मगर वहां की जनता जानती है कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री कोई है तो वह ममता बनर्जी हैं।”

अखिलेश ने कहा कि सपा मुरादाबाद में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कर रही है। आने वाले समय में पार्टी की रणनीति क्या होगी, पार्टी किस तरह से भाजपा का मुकाबला करेगी, इस बारे में पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता आपस में चर्चा करेंगे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सत्ताधारी पार्टी लोकतंत्र की तमाम संस्थाओं को खत्म करने में जुटी है। समाजवादी पार्टी जनता और नौजवानों का साथ लेकर इस सरकार को हटाएगी।