Upendra Kushwaha Wishes Nishant Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के सर्वेसर्वा नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का आज जन्मदिन है। एक तरफ जहां उन्हें राजनीतिक जगत के लोगों की तरफ से बधाई मिल रही हैं तो दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को निशांत कुमार की सियासी एंट्री की सलाह दे दी है। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार पार्टी की कमान निशांत कुमार को दे देनी चाहिए।

उपेंद्र कुशवाहा ने निशांत को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नीतीश कुमार से कहा कि पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण के विषय पर उन्हें समय रहते ठोस फैसला लेना चाहिए। उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, “नीतीश कुमार समय और परिस्थिति की नजाकत को समझते हुए इस सच को स्वीकार करें कि अब सरकार और पार्टी दोनों का (साथ-साथ) संचालन स्वयं उनके लिए भी उचित नहीं।”

आज की बड़ी खबरें

सीएम नीतीश से क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा

सीएम नीतीश कुमार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “सीएम नीतीश कुमार को सरकार चलाने का उनका लंबा अनुभव है, जिसका लाभ राज्य को आगे भी मिलता रहे। फिलहाल राज्य हित में यह अति आवश्यक है, लेकिन पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण के विषय पर समय रहते ठोस फैसला लें। यही उनके दल के हित में है।”

‘उपद्रवियों के पोस्टर लगेंगे, किसी को नहीं बख्शेंगे’, कांवड़ यात्रा के दौरान CM योगी की चेतावनी

‘आम आदमी पार्टी टूट रही है…’, अनमोल गगन मान के इस्तीफे पर विपक्ष ने AAP पर कसा तंज

देरी हुई तो होगा JDU का नुकसान

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार को फैसला लेने में देर हुई तो जेडीयू के लिए नुकसान का कारण बन सकता है, शायद ऐसा नुकसान होगा। जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे जो कुछ कह रहे हैं वो सारी मांग उनकी नहीं बल्कि जेडीयू के ही कार्यकर्ताओं की हैं।

गौरतलब है कि पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया था कि बिहार में फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा था कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी। उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है।

‘फर्स्ट डिवीजन आए या थर्ड, सीएम नीतीश ही बनेंगे…’, आखिर किसे तेवर दिखा रहे JDU नेता?

NDA की सरकार बनने पर कौन होगा बिहार का मुख्यमंत्री? CM नीतीश के बेटे निशांत ने दिया बड़ा बयान