उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मिली सरकारी गाड़ी का खर्च यूपी सरकार नहीं उठा पा रही है। ऐसे में सरकार की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक की गाड़ी को बदलने की तैयारी में है। मुलायम सिंह यादव वर्तमान में मर्सीडीज की एसयूवी का प्रयोग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मुलायम की इस सरकारी गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है। इस खराबी को दुरुस्त कराने में सर्विस सेंटर की तरफ से 26 लाख रुपये का खर्च बताया गया है। ऐसे में सरकार के मुलायम सिंह यादव की गाड़ी बदलने पर ही विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह को टोयटा की प्राडो दी जा सकती है।
मालूम हो कि यूपी सरकार के संपत्ति विभाग के पास मर्सीडीज की दो ही एसयूवी है। इनमें से एक खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जबकि दूसरी गाड़ी का इस्तेमाल सपा संरक्षक कर रहे हैं। इससे पहले मर्सीडीज की मरम्मत की रकम को लेकर राज्य सरकार का संपत्ति विभाग और सुरक्षा शाखा एक दूसरे को पत्र लिख चुके हैं।
ऐसे में मुलायम सिंह से यह लग्जरी कार छिन सकती है। इससे पहले यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुलायम परिवार से लोहिया ट्रस्ट की बिल्डिंग को खाली करा लिया था। राज्य संपत्ति विभाग ने विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित इस बिल्डिंग को अपने कब्जे में ले लिया।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव लोहिया ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। वहीं, शिवपाल सिंह यादव इस ट्रस्ट के सचिव है। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई अन्य नेता इस ट्रस्ट के सदस्य हैं। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव यूपी सरकार की तरफ से चार दशक पुराने सरकारी खजाने से पूर्व मुख्यमंत्रियों का इनकम टैक्स भरे जाने संबंधी नियम पर रोक लगाने से भी प्रभावित हैं।
यूपी सरकार ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री के अलावा 18 पूर्व मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार खजाने से भरी जाने वाली प्रथा पर रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार सरकारी खजाने से मुख्यमंत्री का इनकम टैक्स भरे जाने संबंधी बिल तत्कालीन मुख्यमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के कार्यकाल में पारित हुआ था।