वर्तमान में क्या बीजेपी के भीतर सब कुछ ठीक है? यह चर्चा इसलिए भी तेज हो गई हैं क्योंकि जो दखल राजनाथ सिंह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रखते थे, दूसरे कार्यकाल में शायद उसमें कमी देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक अब राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में भी होने वाले महत्वपूर्ण योजनाओं के शुभारंभ या शिलान्यास से भी दूर हो चुके हैं। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में ‘लखनऊ कॉन्फिडेंशल’ नाम से छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र में होने वाले एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से भी उन्हें दूर रखा गया है।
65,000 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत लखनऊ में होने जा रही है, लेकिन इस कार्यक्रम के आयोजन से वर्तमान रक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह का नाम पूरी तरह नदारद है। कार्यक्रम के पोस्टर में राजनाथ सिंह को कहीं भी जगह नहीं दी गई है। हालांकि, उनके एक करीबी ने बताया कि रक्षा मंत्री इस दौरान देश के बाहर हैं, ऐसे में कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी संभव नहीं हो पा रही है। लेकिन, इतने बड़े प्रॉजेक्ट से स्थानी सांसद का न रहना और यहां तक कि पोस्टर एवं बैनर में भी नाम का नहीं दिखना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि पिछले साल भी जुलाई महीने में लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें राजनाथ सिंह के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राजनाथ सिंह गृहमंत्री थे। लेकिन, अमित शाह के कैबिनेट में शामिल होने के बाद उन्हें रक्षा मंत्रालय दिया गया और अमित शाह गृहमंत्रालय में काबिज हुए। अब संसदीय क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम से उनका नाम गायब होने पर भी चर्चाओं का बजार काफी गर्म हो चुका है।