साध्वी ऋतंभरा का एक बयान काफी सुर्खियों में है। यूपी के कानपुर में विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि अब हर हिंदू को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए। इनमें से राष्ट्र यज्ञ में योगदान के लिए दो बच्चों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिन्दू परिषद को सौंपने चाहिए। बता दें कि उन्होंने कानपुर में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने रामोत्सव का अयोजन में यह बातें कहीं।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “हिंदू समाज के लोग 4 संतानों को जन्म दीजिए। वो आरएसएस के स्वयंसेवक बनेंगे, वे बजरंग दल के बजरंग देव बनेंगे और विश्व हिंदू परिषद के समर्पित कार्यकर्ता बनेंगे।” उन्होंने कहा कि वो भारत की धूल को माथे पर लगाकर धन्य होंगे और मेरी मां भारती अखंडता के सिंहासन पर विराजमान होगी।”
परम शक्ति पीठ संचालक साध्वी ऋतंभरा ने मीडिया से बात करते हुए सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून पर विचार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश में अब समान आचार संहिता लागू होना चाहिए। दिल्ली दंगों को लेकर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक धर्म विशेष की क्या मानसिकता है, वो सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए।
साध्वी ऋतंभरा से चार बच्चों वाले बयान पर सवाल किया गया कि इसपर विवाद हो सकता है तो उन्होंने कहा कि मैंने साफ कहा कि हमने हिंदुओं को चेताया है, अब अगर बवाल होता है तो हो जाने दो।
बता दें कि इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कथित लव जिहाद को लेकर कहा कि सीता माता का अपहरण करने वाले रावण का समूल का नाश हो गया था, आज हमें लव जिहाद करने वालों को पूरी तरीके सेस कुचलना होगा।
बता दें कि कानपुर में विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से आयोजित इस रामोत्सव में करीब 6 हजार बच्चों ने भगवान राम का रूप धारण किया तो वहीं 1100 बच्चों ने हनुमान रूपी वेश धारण किया। इस आयोजन में दूर-दूर से आए कलाकारों ने वाद्य यंत्रों से प्रस्तुति दी।