समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं। इसकी शुरुआत कानपुर से हुई। बुधवार को हमीरपुर में पहुंचे अखिलेश ने कहा कि, भाजपा से अधिक कोई धोखा नहीं दे सकता।
शिवपाल-अखिलेश की अनबन: बीते कुछ समय से शिवपाल यादव लगातार कहते रहे हैं कि उन्होंने अखिलेश यादव से मिलने के लिए समय मांगा था लेकिन उन्हें आजतक उन्हें यह नहीं मिला। वहीं बीते सितंबर में शिवपाल यादव ने कहा था कि 2017 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी हमारे साथ चुनाव लड़ती तो सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि और 2 राज्यों में सपा की सरकार बन जाती।
अपनी चुनावी रथ यात्रा निकालने से पहले शिवपाल ने 28 सितंबर को कहा था कि, उन्होंने सपा से समझौते का प्रस्ताव भेजा है। अगर 11 अक्टूबर तक जवाब नहीं आया तो वह अपनी चुनावी तैयारी में जुट जायेंगे। फिलहाल शिवपाल और अखिलेश में अभी बात नहीं बन पाई है, और दोनों अपनी चुनावी यात्राओं पर निकल पड़े हैं।
योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना: वहीं मंगलवार को अपनी विजय यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा अवैध संपत्तियों को ढहाने पर कहा कि, ‘यूपी में बाबा मुख्यमंत्री अकेले नहीं जाएंगे, इनके साथ बुल भी चला जाएगा और बुलडोजर भी चला जाएगा। जो बाबा मुख्यमंत्री बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं।’
अखिलेश यादव ने अपनी विजय यात्रा के दौरान तीन अक्टूबर को हुई लखीमपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘भाजपा ने किसानों को कुचल दिया, अगर यह सरकार राज्य में दोबारा आई तो संविधान को भी कुचल देगी। इसीलिए यह रथ यात्रा निकाली गई है ताकि लोग इस सरकार को उठाकर बाहर फेंक सकें।’
पीएम मोदी का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि, उनकी पार्टी ने बड़े-बड़े दावे किए लेकिन अब तक गंगा साफ नहीं हुई है। बता दें कि साल 2014 में मोदी ने वाराणसी से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी और उन्होंने ‘मां गंगा’ से आशीर्वाद मांगा था।