Mohan Bhagwat Statement on Caste System: जाति व्यवस्था पर दिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि केशव प्रसाद ने कहा कि संघ प्रमुख का बयान हमारे लिए मार्गदर्शन जैसा है। मालूम हो कि मौर्य की गिनती अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले भाजपा के प्रमुख नेताओं में होती है।

“संघ प्रमुख का बयान मार्गदर्शन है”:

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार (6 फरवरी) को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हिन्दू समाज में जाति व्यवस्था को लेकर दिए गए बयान को हम लोग मार्गदर्शन मानते हैं। दरअसल मोहन भागवत ने बीते रविवार (5 फरवरी) को मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा था, “भगवान के लिए सभी एक जैसे हैं। उनके लिए कोई जाति वर्ण नही हैं, लेकिन पंडितों ने जाति व्यवस्था बनाई। जोकि गलत थी। भारत देश हमारे हिंदू धर्म के अनुसार चलकर बड़ा बने और वह दुनिया का कल्याण करे। हिंदू और मुसलमान सभी एक हैं।”

संघ प्रमुख के इस बयान को ब्राह्मणों का अपमान बता विरोध भी देखा जा रहा है। इस बीच केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मौर्य ने संसद भवन परिसर में न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि मैं खुद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक हूं और परमपूज्य सरसंघचालक जी जब कुछ कहते हैं तो उनका कहा हमारे लिए स्वयंसेवक के रूप में मार्ग दर्शन जैसा हैं।

“मेरी टिप्पणी ठीक नहीं”

हालांकि केशव प्रसाद मौर्य ने मोहन भागवत के बयान पर अधिक प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि जहां तक संघ प्रमुख के मूल बयान की बात है तो मेरा पूज्य सरसंघचालक जी के किसी बयान पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। बता दें कि मोहन भागवत के बयान के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को निशाने पर लिया है।

आरजेडी ने कहा- मंशा में खोट है:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने कहा, “मोहन भागवत जी का बयान सिर्फ बयान तक ही सीमित है। असल मजा तो तब आए जब उनकी मंशा कार्रवाई में दिखे और कार्यशैली में दिखाई दे। लेकिन उनकी कथनी उनकी कार्यशैली में नहीं दिखती। जातिगत जनगणना पर तो कुंडली मारकर बैठे हुए हैं।”

कांग्रेस ने बोला हमला:

वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संघ प्रमुख के बयान पर सवाल किया कि जाति व्यवस्था को लेकर वह किस शास्त्र के हवाले से बारे में बोल रहे थे। सिंह ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि कौन सा शास्त्र है, जो झूठ बोल रहा है। मैं यह जानना चाहता हूं।”